
नेपाली नौकरों ने बुजुर्ग मालकिन को नींद को गोली खिलाकर पार किए 8.31 लाख रुपए, लाखों के गहने व रिवॉल्वर
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के हाउसिंग बोर्ड में नेपाली नौकर बुजुर्ग व बीमार मालकिन को नींद की गोली खिलाकर 8.31 लाख रुपए नगद, लाखों के सोने- चांदी के गहने व कारतूस सहित एक विदेशी रिवॉल्वर चुरा ले गए। वारदात को मकान मालिक के मुंबई जाने पर पीछे से अंजाम दिया गया। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद मिली है। रिपोर्ट दर्ज होने पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये दी रिपोर्ट
शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी बुजुर्ग श्याम सुन्दर पारीक (66) पुत्र स्व. शिवभगवान पारीक ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि दिसम्बर 2022 में खाटूश्यामजी निवासी परिचित ने उसके घर काम करने के लिये नेपाल के अछाम निवासी दम्पति रोहित बहादुर शाह व उसकी पत्नी तस्विरा शाही को भेजा था। पत्नी सुशीला के घुटनों में दर्द होने की वजह से उसने दोनों को काम पर रख लिया। 11 जनवरी को रोहित बहादुर ने नेपाल में बेटे की तबीयत खराब होने की बात कहकर पत्नी को वहां छोडकऱ आने की बात कही। इसके लिए 5-7 दिन की छुट्टी मांगी। काम के लिए उसने अपने बदले भाई महेश को बुलाने को कहा। ऐसे में उसने उसे छुट्टी दे दी। भाई महेश केे आने पर रोहित उसे काम संभलाने की कहकर 14 जनवरी तक रुका रहा। 16 जनवरी को वह नेपाल जाना बताकर अपनी पत्नी के साथ चला गया। पीडि़त ने बताया कि बताया कि 17 जनवरी को वह भी निजी काम से जयपुर और फिर मुंबई चला गया। 21 जनवरी को रोहित कुमार वापस घर आया और उसका कोई सामान लेकर 26 जनवरी को मुंबई आ गया। यहां वह अपने चाचा के मुंबई में रहने की बात कहकर उनके पास जाने की कहकर चला गया।
फोन नहीं उठाने पर हुआ खुलासा
पीडि़त ने बताया कि 27 जनवरी को काम से फुर्सत मिलने पर जब उसने अपने घर फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया। घर के सामने रहने वाले किरायेदारों को फोन किया तो उन्होने घर जाकर देखा। जहां घर का सामान बिखरा हुआ व बुजुर्ग पत्नी सुशीला बेहोश पड़ी मिली। नौकर महेश भी घर से फरार था। फोन किया तो उसका व रोहित दोनों का मोबाइल नम्बर बंद मिला। घर लौटकर सीसीटीवी फुटेज देखे तो महेश व उसके साथ अन्य दो व्यक्ति चोरी करने के लिये घर में घुसते- निकलते दिखायी दिए।
कमरे में मिली नींद की गोली, ये सामान चोरी
महेश का कमरा जांचा तो उसमें नींद की गोलियों का पत्ता मिला। जिसमें कई गोलियां खाली थी। रिपोर्ट में बताया कि महेश व उसके साथियों ने षडय़ंत्र कर पत्नी को धोखे से नींद की गोलियां खिलाकर घर से 8.31 लाख रुपए नगद, सोने का एक कड़ा, छह-छह चैन व अंगूठी, 11 चांदी के सिक्के, एक 32 बोर की चेैकोसलोवाकिया की रिवॉल्वर, दो कारतूस, तीन घड़ी तथा कागजातों से भरा एक काले रंग का बैग सहित लाखों का सामान चुरा ले गया। रोहित के सामान में दो पुराने कीपेड मोबाइल मिले हैं।
Published on:
29 Jan 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
