
VideO आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जिला अस्पताल का नया भवन
नीमकाथाना. क्षेत्रवासियों के लिए खुश खबर है कि अब राजकीय कपिल जिला अस्पताल भूदोली रोड पर नए भवन में शिफ्ट होगा। इसके लिए सरकार ने 51 करोड़ रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। रविवार को विधायक सुरेश मोदी विभागीय अधिकारियों के साथ भूदोली रोड स्थित जगह का निरीक्षण कर पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली। मोदी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के लिए चिकित्सा विभाग ने निविदा निकाल दी है। जल्द ही शिलान्यास कर दिया जाएगा। भवन के लिए भूदोली रोड स्थित 3 हेक्टेयर भूमि आवंटित कि गई है, जिसमें लगभग 2 लाख 11 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल का तीन मंजिला भवन निर्माण होगा। भवन आधुनिक मशीनों से लैस होगा। इसमें मरीजों के लिए लगभग 243 बैड की व्यवस्था होगी। वहीं ओपीडी, एचडीयू, आईसीयू, हड्डी वार्ड, इमरजेंसी विंग, ट्रोमा वार्ड, सीटी स्कैन, एसआरआई, एक्स-रे, सोनोग्राफी, प्रयोगशाला, सर्जरी वार्ड, कार्डियोलोजी एवं फिजियोथैरेपी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, डेंटल यूनिट, एनआरसी वार्ड, सर्जीकल वार्ड, आईसोलेसन, वेटिंग ऐरिया एवं प्राईवेट रूम बर्न वाड, मेडिसीन वार्ड, आई वार्ड, गाइनिक वार्ड, बच्चा वार्ड, पोस्ट ओपरेटिव वार्ड, बाईसोलोशन बैड, डायलिसिस यूनिट, एमएनसीयू संचालन सम्बन्धित प्रशासनिक भवन, डॉक्टर्स के रूम, किचन, ऑफिस एवं वॉशिग एरिया संचालित होंगे।
जल्द होगा एमसीएच का लोकार्पण
छावनी में बन रहे एमसीएच भवन का निर्माण कार्य तेज गती से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही भवन का लोकार्पण कर अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। वहीं निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरती जाएं इसके लिए अधिकारी पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Updated on:
17 Apr 2023 11:54 am
Published on:
17 Apr 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
