
दिवाली बाजार: हिंदी में नई डिजाइन ने बढ़ाई ग्रीटिंग कार्ड की वेरायटी
सीकर. सोशल मीडिया पर त्योहारी शुभकामनाएं भेजने के बढ़े प्रचलन के बीच ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज अब भी जारी है। हालांकि पहले सा माहौल नहीं है, लेकिन दिवाली की नजदीकियों के साथ इन काड्र्स की खरीददारी ने भी जोर पकड़ लिया है। लोग दूर दराज के रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं पहुंचाने के लिए खासतौर पर ग्रीटिंग कार्ड खरीद रहे हैं। लोगों की पसंद को देखते हुए विभिन्न कंपनियों ने कार्ड की नई डिजाइनें भी पेश की है। व्यापारी बंटी खेतान ने बताया कि दिवाली के कार्ड में जहां भगवान गणेश व लक्ष्मी जी के फोटो वाले नए कार्ड बाजार में आए हैं, तो फ्लावर प्रिंट वाले कार्ड की भी भरमार हैं। वहीं, हिंदी के छह नई डिजाइनों के कार्ड से इस बार कार्ड की वेरायटी भी बढ़ गई है। हालांकि ज्यादातर लोगों की पहली पसंद अब भी अंग्रेजी के कार्ड ही है।
कार्ड अपनी जगह
सोशल मीडिया के दौर में कार्ड की कम होती अहमियत पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई। खंडेला से कार्ड खरीदने पहुंची पूजा का कहना था कि सोशल मीडिया के दौर में ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज जरूर कम हुआ है, लेकिन इसकी अहमियत कम नहीं हुई है। सोशल मीडिया के संदेश डिलीट हो जाते हैं, जबकि ग्रीटिंग कार्ड को यादों के रूप में सहेजा जा सकता है। वहीं, स्वीटी का कहना था कि त्योहारों पर शुभकामनाओं का तरीका समय के साथ बदला है। जिसमें निश्चित तौर पर ग्रीटिंग कार्ड की भूमिका कम होती जा रही है।
Published on:
10 Oct 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
