3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमकाथाना जिला बनने के साथ सीकर बना संभाग, सड़कों पर मना जश्न

सीकर. सीकर को संभाग बनाने की लंबे समय से चल रही मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पूरी कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 17, 2023

नीमकाथाना जिला बनने के साथ सीकर बना संभाग, सड़कों पर मना जश्न

नीमकाथाना जिला बनने के साथ सीकर बना संभाग, सड़कों पर मना जश्न

New District In Rajasthan: सीकर. सीकर को संभाग बनाने की लंबे समय से चल रही मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पूरी कर दी। विधानसभा में बजट के जबाव में मुख्यमंत्री ने पाली व बांसवाड़ा के साथ सीकर को भी संभाग घोषित कर दिया। साथ ही नीमकाथाना को भी नए जिले के रूप में बड़ी सौगात दे दी। इसके अलावा जिले में 75 करोड़ की लागत से यूथ हॉस्टल, नीमकाथाना व धोद में नई आईटीआई, लक्ष्मणगढ़ में आवासीय स्काउट भवन,अजीतगढ़ में गर्ल्स कॉलेज,पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजीनियरिंग यूनिट,रुलाना में पशु चिकित्सा उप केंद्र, पशुपालन ट्रेनिंग सेंटर और वेटरनरी कॉलेज तथा सीकर जिले में करीब 200 करोड़ रुपए से सड़कों के जाल सरीखी भी कई घोषणाएं भी बजट रिप्लाई में की गई है।

जिसके साथ ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग जश्न मनाने सड़कों पर निकल गए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तो जाट बाजार में डीजे की धुन पर नाचकर व आतिशबाजी करते हुए जमकर जश्न मनाया। इस दौरान सभापति जीवण खां भी ठुमके लगाते नजर आए।