23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: नीमकाथाना जिले में बदलाव और विकास का नया युग शुरू

नीमकाथाना. गरीब को गणेश मानकर कांग्रेस सरकार आमजन की सेवा करने में जुटी हुई है, लंबे समय से नीमकाथाना neemkathana district जिले की जो मांग की जा रही थी, वह सोमवार को पूरी हो गई है। ये

4 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Aug 08, 2023

VIDEO: नीमकाथाना जिले में बदलाव और विकास का नया युग शुरू

VIDEO: नीमकाथाना जिले में बदलाव और विकास का नया युग शुरू

नीमकाथाना. गरीब को गणेश मानकर कांग्रेस सरकार आमजन की सेवा करने में जुटी हुई है, लंबे समय से नीमकाथाना जिले neemkathana district की जो मांग की जा रही थी, वह सोमवार को पूरी हो गई है। ये बात प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत ने नवसृजित नीमकाथाना जिला समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा व शिक्षा सहित तमाम योजनाओं से लोगों की सेवा का काम किया है।

उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने अपना काम पूरा किया है अब जनता की बारी है। नवसृजित नीमकाथाना जिला का सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इससे पूर्व भूदोली रोड स्थित एफसीआई परिसर में आयोजित जिला समारोह में सुबह दस बजे से पंडित कौशल दत्त शर्मा के नेतृत्व में हवन व पूजा पाठ किए गए। इसके बाद ओएसडी हरजीलाल अटल ने संबोधित किया व अधिसूचना का पठन कर आमजन को जिला की बधाई दी।

समारोह में मुख्यमंत्री सलाहकार व खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजौर, सीताराम अग्रवाल, पूर्व आईएएस केएल मीणा, पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान, सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना में हर व्यक्ति दिवाली की तरह खुशी और जश्न मना रहा है। विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जिला की लंबे समय से मांग चल रही थी। सरकार को पिछले कार्यकाल में यह मांग पूरी कर देनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी अगर अब मांग पूरी हुई है तो यह सभी के लिए खुशी की बात है। सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि नीमकाथाना जिला बनने से लोगों को पहले लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, अब उनको यही लाभ मिलेगा। जिला बनने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में हेमंत भारद्वाज सहित सर्व धर्मगुरूओं का सम्मान किया गया।

क्राइम को रोकने के लिए यह रहेंगे प्रयास

नीमकाथाना जिले में जो पुलिसिंग का सेटप रहेगा उसमे एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा खेतड़ी, नीमकाथाना व अजीतगढ़ तीन सीओ सर्किल रहेंगे। कुल 12 थानें व 11 चौकियां जिले में रहेगी। फिलहाल सीओ कार्यालय में ही एसपी ऑफिस चलेगा। सरकार की ओर से जैसे ही हैड पोस्टिंग की घोषणा की जाएगी उसके बाद से कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। सीकर, झंझुनूं व नवसृजित नीमकाथाना जिला के क्राइम की फाइलों का विश्लेषण किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के बाद नफरी का डिवीजन होगा। वहीं क्राइम को रोकने के लिए अच्छे प्रयास किए जाएंगे।

अनिल कुमार, ओएसडी (पुलिस अधीक्षक) नीमकाथाना

समस्याओं का जल्द निराकण व आमजन को सुविधा प्राथमिकता

जहां तक अब जिले के विभिन्न कार्यालयों के संचालन का प्रश्न है अभी मेरी व ओएसडी पुलिस की यहां पोस्टिंग हुई है, जैसे ही राज्य सरकार की ओर से डीएम और एसपी के कार्य करने के आदेश मिलेंगे वैसे ही अपना कार्य शुरू करेंगे। फिलहाल मेरा अस्थाई कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर ऑफिस में रहेगा। संस्कृत कॉलेज में चैंबर और मीटिंग हॉल तैयार किया जा रहा है। जल्द ही कलक्ट्रेट में काम करना शुरू कर दिया जाएगा। वही एसपी कार्यालय डिप्टी कार्यालय में शुरू होगा, बाकि जो भी जिला स्तरीय विभाग है उनमे 14 विभागों में नॉडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जल्द ही उनकी मीटिंग लेकर रूप रेखा बनाएंगे। स्टाफ के लिए राज्य सरकार ने कलक्ट्रेट के लिए लगभग 40 पदों की स्वीकृती दे दी है। सभी पदों का पदस्थापन करने के लिए सरकार को निवेदित किया है। आमजन को अपने निवास के नजदीक जो प्रशासनिक सुविधाएं मिले तथा उनकी समस्याओं का जल्द निराकण हो यही प्राथमिकता रहेगी।

हरजीलाल अटल, ओएसडी नीमकाथाना

विधायक गुढ़ा बोले गहलोत साहब जेल में डाल देना

नीमकाथाना. नवसृजित नीमकाथाना जिला समारोह में शामिल होने आए उदयपुरवाटी से बसपा विधायक राजेन्द्र गुढा का वीडियो सामने आया है, जिस में गुढा ने कहा है कि मेरे से कहा गया कि माफी मांगू, मैंने 15 सैंकड बोला था, हमारे राजस्थान की विधानसभा में मणिपुर की बात कर रहे थे, जो राजस्थान से तीन हजार किलोमीटर दूर है। ममणिपुर की घटना की हम निंदा करते हैं, लेकिन राजस्थान महिला दुष्कर्म में पहले पायदान पर आ गया हिंदुस्तान में। मैंने इतना सा कहा कि अपनी गिरेबान में झांकों, बहन बेटियों ने मुझे इस उम्मीद के साथ सदन में भेजा था। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुझे 38 दिनों के लिए जेल में डाला था, राजेन्द्र गुढ़ा तो जेल के बाद में फिर खड़ा हो गया, लेकिन वसुंधरा के समाचार परमानेंट समाप्त हो गए। वो ही काम अशोक गहलोत कर रहे है। मेरी माइनिंग खोज रहे है, कहा-कहां राजेन्द्र गुढ़ा ने कब्जे कर लिए। पीढिय़ां लग जाएगी, कहा जोधपुर की पुलिस मेरे यहां आ रही है। दुनिया में मेरे दुश्मन भी जानता है कि राजेन्द्र गुढ़ा कैसा है। हां कोई मामला हो तो कई बार लात घूंसे हो जाए चलता है। माता*बहनों के क्राइम के मामले में देखना चाहिए। अशोक गहलोत को कहना चाहता हूं जेल में डाल देना, सदा-सदा के लिए समाचार समाप्त हो जाएंगे। वंस अपोन ए टाइम एक अशोक गहलोत नाम का जीव होता था।

वाहन रैली से पहुंचे कलेक्ट्रेट तक

भूदोली रोड पर समारोह समापन के बाद जिला कलक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली गई, रैली के दौरान अतिथि भी खुली गाड़ी से ही मुख्य मार्गो से होते हुए पहुंचे। जहां नीमकाथाना कलक्ट्रेट कार्यालय का उद्घाटन किया।

समारोह में खेतड़ी से पहुंचे सैकड़ों लोग

नीमकाथाना जिला समारोह में खेतड़ी तहसील के अलग-अलग गांवों से दर्जनों वाहनों से लोग शामिल हुए। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी, कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ झुंझुनूं जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, सभा चंद जाखड़, सुधीर गुप्ता, राजवीर सिराधना, सुभाष तातीजा, निकेश पारीक, श्रवण दत्त नारनौलिया, प्रभु दयाल कुमावत, प्रेम चंदेला, विनोद सोनी ,चुन्नीलाल चनेजा, सुखराम जयदिया, राहुल सैनी, विनोद कुमार शर्मा, अनिल सैनी, अब्दुल गफ्फार, हीरालाल पहलवान, महेंद्र शर्मा कांकरिया, बलवीर सैनी, राम अवतार सैनी, सत्यवीर महरानिया, सुरेश कुमावत, लक्ष्मण राजोरिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यह अधिकारी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव, आईजीपी सत्येन्द्र सिंह, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक करन शर्मा, नीमकाथाना पुलिस ओएसडी अनिल कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार मुनैश कुमार, पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, इओ पवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल सैनी, सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।