1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश्वर में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

38.46 हैक्टेयर भूमि पर विकसित होगा इंडस्ट्रीयल एरिया, स्थल चयन समिति मौका निरीक्षण कर जल्द भेजेगी रिपोर्ट  

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Sep 18, 2022

गणेश्वर में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

गणेश्वर में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

नीमकाथाना. यह क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सबकुछ सही रहा तो उपखंड के गणेश्वर गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित बनेगा। 38.46 हैक्टयेर भूमि पर नवीन रीको की स्थापना की जाएगी। इसके लिए रीको ने स्थल चयन समिति का गठन किया है, जो मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजेगी। समिति में विशेषाधिकारी (भूमि) रीको. लि. जयपुर, उपखंड अधिकारी नीमकाथाना, महाप्रबंधक (सिविल) रीको. लि. जयपुर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सीकर व इकाई प्रभारी रीको. लि. सीकर को शामिल किया गया है। इकाई प्रभारी रीको लि. सीकर को समिति सदस्यों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिक रुप से चिन्हित भूमि का मौका निरीक्षण करवाकर भूमि की उपयुक्तता व उपयोगिता के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय को जल्द भेजनी होगी। उपखंड क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि के अतिरिक्त कोई अन्य राजकीय भूमि उपलब्ध हो तो उसका भी मौका निरीक्षण करने के समिति को निर्देश दिए गए है।

ये भी होंगे फायदे

नये रीको से क्षेत्र के हजारों युवाओं के लिए रोजगार पैदा होंगे। इससे यहां के युवाओं को काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नए उद्योग शुरू होने से स्थानीय व्यापारियों के लिए भी अच्छे अवसर पैदा होंगे। छोटे उद्यमियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

एडीएम जिला गठन कमेटी में शामिल

प्रदेश में नए जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने पूर्व आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में गठित नवीन जिला कमेटी में नीमकाथाना को जिला बनाने के संबध में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार को शामिल किया गया है। 29 सितंबर को जयपुर में होने वाली मीटिंग में कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

राज्य सरकार ने गणेश्वर में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मंजूरी दी है। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नए उद्योग शुरू होने से स्थानीय व्यापारियों के लिए भी अच्छे अवसर पैदा होंगे।

सुरेश मोदी, विधायक, नीमकाथाना