28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के मौसम को लेकर नई जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

Weather Report : राजस्थान में तीन दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने के बाद अब आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्का कोहरा आ सकता है और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी भी दर्ज हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
31jan2.jpg

weather report : राजस्थान में तीन दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने के बाद अब आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्का कोहरा आ सकता है और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी भी दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो कुछ स्थानों पर अभी रात के समय सर्दी का जोर कम नहीं होगा। उधर, मंगलवार को शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिले कोहरे में लिपटे रहे।

दूसरी मावठ के बाद खुला मौसम
प्रदेश में सर्दी के सीजन की दूसरी मावठ के बाद सोमवार को मौसम खुल गया है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है और आगामी 10 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर कोहरा और तेज हवाओं का जोर रह सकता है। हालाकि कुछ जिलों में सवेरे-सवेरे मावठ के बाद हवाएं ठिठुरा रही हैं। यह भी सामने आ रहा है कि 8-10 दिन बाद फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ बन सकता है।

किसानों को मिलेगी मदद
कृषि वैज्ञानिकों की माने तो मावठ के बाद कोहरा छाने से ओस गिर रही है, जो किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी। किसानों को ओस गिरने से एक सिंचार्ई की मदद मिल रही है। मौसम विभाग का मानना है कि कुछ जिलों में दो से तीन दिन कोहरा छाया रहेगा, यदि ऐसा होता है तो वहां किसानों को खेत में पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।