
सीकर से जयपुर के लिए मिली नई नियमित ट्रेन, दो ट्रेनों बढ़ा रूट
सीकर. सीकर से जयपुर के लिए शनिवार से नई ट्रेन शुरू हुई। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपने जन्मदिन पर सीकर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सीकर में लंबे समय से जयपुर के लिए नियमित ट्रेन की मांग की जा रही थी। जिसे पीएम मोदी और रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनके जन्म दिन पर पूरा कर जिले को अनूठी सौगात दी है। उन्होंने कहा नई ट्रेन के साथ रेलवे ने जयपुर से सीकर तक चलने वाली ट्रेन को भी लोहारू तथा सीकर से लोहारू चलने वाली ट्रेन को भी रेवाड़ी तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले रेवाड़ी से जयपुर चलने वाली एक और ट्रेन की सौगात भी मिलेगी, जो नीमकाथाना व रींगस होते हुए सफर करेगी। यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सांसद ने रेलवे स्टेशन पर अलग प्रवेश द्वार व पार्किंग के लिए नए टैंडर के प्रयास की भी बात कही।
रोजाना सुबह 6.15 पर जयपुर जाएगी ट्रेन
सीकर से जयपुर के लिए मिली नई ट्रेन रोजाना सुबह 6.15 रवाना होगी। जो गोरियां, रानोली, पलसाना, बावड़ी ठीकरिया, सोंथलिया, रींगस, छोटा गुढ़ा, गोविंदगढ़ मलिकपुर, लोहारवाड़ा, चौमूं सामोद, भुट्टों की गली, नींदड़ बेनाड़ व ढहर का बालाजी होते हुए 9.30 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह जयपुर से सीकर होकर लोहारू तक चलने वाली ट्रेन जयपुर से 9.50 बजे रवाना होगी। दोपहर 12.40 पर सीकर होते हुए लोहारु जाएगी। वापसी में लोहारू से 11.25 बजे रवाना होकर 6.05 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह सीकर से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन सुबह 7:25 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे रेवाड़ी स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर वापस 8 .55 पर यात्रियों को सीकर पहुंचायेगी।
Updated on:
01 Oct 2022 03:02 pm
Published on:
01 Oct 2022 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
