9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता शर्मसार: प्लास्टिक की थैली में ड़ालकर नदी के पास छोड़ गए नवजात, श्वान लेकर आया थैली तो मच गया हड़कंप

Newborn Dead Body Found In Sikar: श्वान एक नवजात के शव को नदी की ओर से लेकर आया था तथा मोतीलाल के मकान के पास छोड़कर चला गया। सूचना पर प्रशासक रामावतार सिंह व थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Feb 25, 2025

नवजात का शव मिलने के बाद झाड़ली में मौके पर मौजूद लोग व पुलिस।

Sikar Crime News: सीकर के थोई इलाके के झाड़ली गांव के वार्ड नंबर सात में बलाइयों के मोहल्ले में सोमवार को एक नवजात का शव प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि श्वान एक नवजात के शव को नदी की ओर से लेकर आया था तथा मोतीलाल के मकान के पास छोड़कर चला गया। सूचना पर प्रशासक रामावतार सिंह व थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर थोई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।


यह भी पढ़ें : बेटे की रोटी का निवाला लेकर बैठे रहे पिता, 15 घंटे बाद कीचड़ में सना बोरवेल से निकला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस संबंध में ग्राम पंचायत के प्रशासक (सरपंच) रामावतार सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि सोमवार को सूचना मिली कि वार्ड सात के बलाइयों के मोहल्ले में मोतीलाल के मकान के सामने एक नवजात शिशु का शव प्लास्टिक की थैली में पड़ा है।

आशंका है कि किसी ने अवैध पैदाइश को छुपाने के लिए नवजात को फेंक दिया। इस पर प्रशासन ने मौके पर आकर देखा और थोई थाना पुलिस को सूचना दी।

थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि थोई सीएचसी में नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवा कर प्रशासक को सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासक ने झाड़ली के कच्चे श्मशान में नवजात को दफना दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर घटनाक्रम की गांव में पूरे दिन चर्चा रही।

यह भी पढ़ें : Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार