
नवजात का शव मिलने के बाद झाड़ली में मौके पर मौजूद लोग व पुलिस।
Sikar Crime News: सीकर के थोई इलाके के झाड़ली गांव के वार्ड नंबर सात में बलाइयों के मोहल्ले में सोमवार को एक नवजात का शव प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि श्वान एक नवजात के शव को नदी की ओर से लेकर आया था तथा मोतीलाल के मकान के पास छोड़कर चला गया। सूचना पर प्रशासक रामावतार सिंह व थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर थोई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के प्रशासक (सरपंच) रामावतार सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि सोमवार को सूचना मिली कि वार्ड सात के बलाइयों के मोहल्ले में मोतीलाल के मकान के सामने एक नवजात शिशु का शव प्लास्टिक की थैली में पड़ा है।
आशंका है कि किसी ने अवैध पैदाइश को छुपाने के लिए नवजात को फेंक दिया। इस पर प्रशासन ने मौके पर आकर देखा और थोई थाना पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि थोई सीएचसी में नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवा कर प्रशासक को सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासक ने झाड़ली के कच्चे श्मशान में नवजात को दफना दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर घटनाक्रम की गांव में पूरे दिन चर्चा रही।
Published on:
25 Feb 2025 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
