
VIDEO: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने संभाला सीकर एसपी का कार्यभार
सीकर. कार्मिक विभाग द्वारा हाल ही में तबादला सूची जारी करने के बाद नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बुधवार को सीकर में कार्यभार ग्रहण कर लिया। शर्मा के ऑफि स पहुंचने पर उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर नवनियुक्त पुलिस कप्तान का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली। गौरतलब है कि सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप का तबादला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के पद पर जयपुर हो गया। उन्होंने करीब 2 साल तक सीकर में अपनी सेवा दी। एसओजी में रहे एसपी शर्मा ने गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर में टीम को लीड भी किया था। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे, उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड,़ सदर थाना अधिकारी अशोक चौधरी, सीआई कमल कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
15 Feb 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
