राजस्थान के सीकर जिले के रींगस इलाके में एक नई एसयूवी ने चलते समय आग पकड़ ली। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर एसयूवी को कबाड़ कर दिया। जानकारी के अनुसार कोटपूतली निवासी संदीप सिंह राठौड़ अपने दो ममेरे भाइयों व दो दोस्तों के साथ खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आया था। वापस लौटते समय लाखनी टोल प्लाजा के पास एसयूवी के बोनट से धुंआ उठने लगा। जब उसने गाड़ी रोककर बोनट खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला। इसी बीच गाड़ी में आग लग गई। इस पर गाड़ी में सवार सभी लोग नीचे उतर गए। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद रींगस दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। बकौल संदीप उसने चार महीने पहले नवंबर महीने में ही गाड़ी खरीदी थी।