
सीकर. गुर्जर समाज की ओर से गुरुवार को आरक्षण की मांग को लेकर रैली निकाली गई। बाद में जिला कलक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। रैली में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे गुर्जर समाज के युवकों ने आरक्षण को लागू करने की। इस दौरान कलक्टे्रट पर हुए प्रदर्शन के दौरान मार्ग पर जाम लग गया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। गुर्जर समाज ने जिला कलक्टर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया।
गुर्जर छात्रावास से रवाना हुए
गुर्जर समाज के युवा सांवली रोड स्थित गुर्जर छात्रावास से सुबह 12 बजे रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। गौतम चनेजा ने बताया कि पांच प्रतिशत आरक्षण, चार प्रतिशत सुरक्षित पदों से संबधित भर्तियों की कट ऑफ की संशोधित लिस्ट जारी करने, देवनारायण बोर्ड का गठन की सहित विभिन्न मांगों लेकर जिला कलक्टर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया।
इससे पहले वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर किशोर गुर्जर, दिनेश धाबाई, शीशराम, महेन्द्र, राजू गुर्जर, लालचंद, मोहन गुर्जर, कनिष्क, हंसराज, यशपाल, महिपाल, संतोष, बजरंग गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Published on:
19 Jan 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
