20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्जला एकादशी पर खाटू नगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम दरबार में नवाया शीश

लखदातार की पावन धार्मिक नगरी खाटूधाम में ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी पर मासिक मेले में दूर दराज से आए तकरीबन दो लाख श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में शीश नंवाकर सुख वैभव की कामना की।

2 min read
Google source verification
लखदातार की पावन धार्मिक नगरी खाटूधाम में ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी पर मासिक मेले में दूर दराज से आए तकरीबन दो लाख श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में शीश नंवाकर सुख वैभव की कामना की।

निर्जला एकादशी पर खाटू नगरी में उमड़ भक्तों का रैला, दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम दरबार में नवाया शीश

खाटूश्यामजी.
लखदातार की पावन धार्मिक नगरी खाटूधाम ( Khatushyamji ) में ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी पर मासिक मेले में दूर दराज से आए तकरीबन दो लाख श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में शीश नंवाकर सुख वैभव की कामना की। गुरूवार अल सुबह से ही श्याम दरबार के बाहर लगी बेरिकेटिंग और मेला ग्राउंड में बनाई गई अस्थाई जिग-जैग में श्याम भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, जो दस बजे तक खचाखच भर गई। निर्जला एकादशी पर अनेक सेवा भावी संस्थान की ओर से निशुल्क भण्डारे लगाए गए। गर्मी के चलते अधिकतर भण्डारों में ठण्डाई, शिकंजी, शर्बत, मिल्क रोज, गन्ने का रस, तरबूज सहित प्रसाद वितरण किया गया। जिनका भक्तों ने बड़े चाव से लुत्फ उठाया। रात्रि को अनेक धर्मशालाओं में आयोजित भजन संध्याओं में स्थानीय और बाहर से आए अनेक गायकों ने श्याम भजनों की प्रस्तुतियां दी। मेले का समापन शुक्रवार द्वादशी को होगा। मेले में श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है।

भण्डारों की सुविधा बनी दुविधा
सेवा भावी संस्थाओं की ओर से मंदिर मार्ग पर बिना किसी इजाजत के बिना भण्डारे लगा दिए। जिसके चलते पूरे मार्ग पर प्लास्टिक के गिलास, पत्तल, दोने के ढेर फैल गए। जो श्याम दर्शनार्थ आने वाले भक्तों के पैरों में आ रहे थे। गौरतलब है कि नगर पालिका ने मुख्य बाजार, श्याम मंदिर मार्ग पर भण्डारे नहीं लगाने का प्रस्ताव लेकर जगह-जगह पर सूचना बोर्ड लगाए थे। मगर यह सब दावे धरे रह गए । वहीं मुख्य बाजार एवं मंदिर मार्ग पर यात्रियों के दुपहिया वाहन और पुलिस की मौजूदगी में बेतरतीब तरीके से खड़े हुए थे।