सीकर , श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचंद धाम धोद रोड सीकर से खाटूधाम के लिए निशान व पैदल यात्रियों का दल हुवा रवाना धाम के सदस्य रामावतार कलावटिया ने बताया की धाम के महंत अनिल जी पारीक के सानिध्य में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत फूलों की होली महिलाओं द्वारा मंगल गीत ,फागोत्सव व निसान पूजन कीर्तन के बाद आज प्रातः निशान यात्रियों का दल अपनी मनोकामना लेकर श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचंद धाम धोद रोड़ सीकर से खाटूधाम के लिए रवाना हुवा जिसमे देश भर से आये सेकड़ो भक्तो ने भाग लिया ।।