20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 नहीं, 2600 करोड़ का निकला नेक्सा घोटाला, धोलेरा में मिली आरोपियों की एक हजार बीघा जमीन

सीकर. नेक्सा एवरग्रीन घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। ये घोटाला चर्चा से भी ढाई गुना ज्यादा बड़ा निकला है। जो पुलिस की जांच में करीब 2600 से 2700 करोड़ का सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 20, 2023

1000 नहीं, 2 हजार 600 करोड़ का निकला नेक्सा घोटाला, धोलेरा में मिली आरोपियों की एक हजार बीघा जमीन

1000 नहीं, 2 हजार 600 करोड़ का निकला नेक्सा घोटाला, धोलेरा में मिली आरोपियों की एक हजार बीघा जमीन

सीकर. नेक्सा एवरग्रीन घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। ये घोटाला चर्चा से भी ढाई गुना ज्यादा बड़ा निकला है। जो पुलिस की जांच में करीब 2600 से 2700 करोड़ का सामने आया है। अब तक घोटाले को एक हजार करोड़ का ही माना जा रहा था। जांच में ये भी सामने आया है कि ठगी के पूरे खेल का सरगना सुभाष व रणवीर बिजारणियां ही है। जिन्होंने निवेश के नाम पर ठगे सारे रुपयों की अलग- अलग जगहों पर जमीनें खरीद ली। जिसमें सेे एक हजार बीघा जमीन गुजरात के धोलेरा में खरीदने की पुलिस ने तस्दीक भी कर ली है। एएसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि आरोपियों ने अन्य कई जगहों पर भी जमीनें खरीदी है। जिनकी भी जांच की जा रही है। ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या भी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार चारों आरोपियों सुभाष, रणवीर, ओपेन्द्र और अमरचंद को जेल भेजने के बाद कोर्ट ने दूसरे मुकदमे में चारों को फिर पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

सरकार के प्रोजेक्ट व एयरपोर्ट के पास खरीदी जमीन
एएसपी मूंड ने बताया कि आरोपियों ने धोलेरा में मुख्य स्थानों पर जमीन की खरीद की है। ये जमीन केंद्र सरकार की धोलेरा सिटी के बीच व एयरपोर्ट के पास खरीदी गई थी। जो हजारों- करोड़ों रुपए की है।

विदेश भागने का नहीं था इरादा
2700 करोड़ का निवेश करवाकर आरोपी विदेश भागने की फिराक में भी नहीं थे। क्योंकि पुलिस जांच में रणवीर बिजारणियां के पास पासपोर्ट नहीं होना सामने आया है। सारा निवेश प्रोपर्टी में करना भी यही दर्शाता है कि वह देश में ही रहकर ही कोई खेल करना चाह रहे थे। माना जा रहा है कि धनवान होने के लिए ही उन्होंने ये सारा षडय़ंत्र रचा।

1.60 करोड़ की ठगी का नया मुकदमा दर्ज
नेक्सा एवरग्रीन कंपनी पर दांतारामगढ़ में 1.60 करोड़ से ज्यादा की ठगी का फिर नया मुकदमा दर्ज हुआ है। खाचरियावास निवासी मकसूद खान पुत्र फतुखान ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि रणवीर, सुभाष, सुदीप, बीरबल और दुजोद निवासी सिकंदर बक्स ने उसके सहित परिचित 62 लोगों को अच्छे मुनाफे का झांसा देकर उनसे 1.60 करोड़ रुपए निवेश करवा लिए। पर हर सप्ताह मिलने वाला लाभांश जनवरी से देना बंद कर दिया।