1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर ही नहीं, शेखावाटी में भी अफवाहों पर हो रही है पिटाई

बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई का क्रम राज्यभर में जारी है। सीकर के कांथली गांव में एक युवक को बच्चा चोर समझ धुन दिया गया। उधर पुलिस ने की अफवाहों से बचने की अपील की।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Gaurav Saxena

Sep 02, 2019

जयपुर ही नहीं, शेखावाटी में भी अफवाहों पर हो रही है पिटाई

जयपुर ही नहीं, शेखावाटी में भी अफवाहों पर हो रही है पिटाई

सीकर. पाटन इलाके के कांथली गांव में शनिवार रात एक युवक को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। मामले के अनुसार पानेडा कोटपूतली निवासी प्रदीप पुत्र दयाराम शर्मा शनिवार रात लगभग दो बजे नशे की हालत में किसी से मिलने कांथली गांव आया था। प्रदीप को उसके दो साथी बाइक से गांव के बाहर छोडकऱ चले गए थे। संदिग्ध परिस्थितियों में प्रदीप को घूमते देखकर लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया तथा उसे पकडकऱ उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने सुबह पुलिस को सूचना देकर प्रदीप को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप पहले कांथली गांव में 1 महीने तक जेसीबी मशीन चला चुका था।
वह किसी से मिलने गांव में गया था लेकिन, नशे की हालत में होने से लोगों को असलियत नहीं बता सका। कांथली में पकड़े गए संदिग्ध युवक की अफवाह चारों तरफ फैल गई। इससे पहले भी मोठूका गांव में लोगों ने एक महिला को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया था। इलाके में फैली अफवाहों के चलते यह स्थिति हो गई कि लोग अपने बच्चों को स्कूल में भेजने से भी डरने लगे हैं। अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्वयं स्कूल छोडऩे के लिए
जाने लगे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से अफ वाहों से बचने की अपील की है। थाना अधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने बताया कि कहीं भी बच्चा चोरी की कोई घटना सामने नहीं आई है इसलिए लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए। थानाधिकारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध पुरुष तथा महिला को देखते ही उसके साथ मारपीट नहीं करें बल्कि पुलिस को सूचना दें।
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर ले गए
श्रीमाधोपुर. ग्राम जोरावर नगर के राम सिंह, बजरंग सिंह जाट के खेत में लगे हुए ट्रांसफार्मर से बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने 11000 वोल्टेज तारों के जंफर को हटाकर ट्रांसफार्मर से तेल चोर चुरा ले गए। महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि थ्री फेस लाइट आने के बाद जब मोटर चालू करने के लिए ट्यूबेल पर गया तो विद्युत बॉक्स में लाइट ही नहीं थी फ्यूज चेक करने पर खोज भी सही मिले। ट्रांसफार्मर के पास जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर के जंफर अलग थे व ट्रांसफार्मर खुला था। मामले की सूचना विभाग को दे दी है।