
हेड हार्डेंड रेल के लिए नई मिल को मंजूरी Photo: Meta AI Generated
खाटूश्यामी। विवादों और विरोध के बीच अंतत: रेल मंत्रालय (उत्तर पश्चिमी रेलवे, निर्माण संगठन) ने रींगस-खाटूश्यामजी के बीच 17.49 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है।
अधिसूचना के अनुसार रेल मंत्रालय आठ अगस्त को 24.2811 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। यह भूमि रींगस, कोटड़ी धायलान, चारणवास, पीरावली, देवीपुरा, लांपुवा, तपीपल्या, आभावास, कैरपुरा और खाटूश्यामजी गांवों में है। अधिसूचना में प्रभावित किसानों के नामों के साथ-संबंधित बैंक विवरण भी शामिल हैं।
ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिलकर इस प्रोजेक्ट को निरस्त करने की मांग की थी, लेकिन अब सरकार ने अधिसूचना जारी कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से रींगस-खाटूश्यामजी के बाद खाटू से सुजानगढ़ (वाया सालासर) तक रेल मार्ग विस्तार की योजना में पहले चरण में खाटू से पलसाना तक का सर्वे करवा कर मार्किंग भी करवाई जा चुकी है।
रींगस से खाटूश्यामजी रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में 254.06 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था। रेलवे लाइन के सर्वे के साथ रेलवे ने स्टेशन की जगह भी तय कर ली थी। इसी बीच स्थानीय लोगों के विरोध के बीच कार्य रुक गया था। लेकिन, अब जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के बाद रेल प्रोजेक्ट काम शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।
रींगस से खाटूश्यामजी तक 17.9 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई जानी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 160 किमी प्रति घंटे की गति के लिए ट्रेक की मजबूती के अलावा सिग्नलिंग व फेंसिंग सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। नई डीपीआर से रींगस से खाटूश्यामजी तक का सफर कम समय में पूरी सुरक्षा के साथ होगा।
Updated on:
24 Jul 2025 11:43 am
Published on:
24 Jul 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
