
अब जागे जिम्मेदार, फतेहपुर रोड की मरम्मत शुरू
अब जागे जिम्मेदार, फतेहपुर रोड की मरम्मत शुरू
सीकर. बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई शहर की सबसे व्यस्त सड़क फतेहपुर रोड की अब जिम्मेदारो ने सुध ली है। राजस्थान पत्रिका खबर के प्रकाशन के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग को जनता की पीड़ा समझ में आई। शनिवार को विभाग की टीम ने पैचवर्क के लिए जगह और स्थान चिन्हित किए हैं। इस मार्ग की मरम्मत होने से काफी फायदा होगा। बारिश का सीजन शुरू होने से पहले ही यह मार्ग टूट गया था।
इस कारण आए दिन हादसे भी हो रहे थे। गौरतलब है कि फतेहपुर रोड की सड़क पिछले चार वर्ष से विवादों में है। यहां निर्माण के साथ ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद निर्माण एजेन्सी पर जुर्माना भी लगाया गया। लेकिन ठेकेदार का तर्क था कि सड़क किनारे नगर परिषद को दोनों तरफ नालियां बनानी थी। लेकिन नगर परिषद के नाली नहीं बनाने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके बाद कई बार जिलास्तरीय बैठकों में इस मार्ग की समस्या गूंजी लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकला। पिछले दिनों सभापति ने इस मार्ग पर नगर परिषद के कोटे से मरम्मत कराई थी।
आठ स्थानों पर होगा पेचवर्क
यहां सड़क पर पेचवर्क आठ स्थानों पर होगा। जिसमें सबलपुरा पावर हाउस के आमने- सामने, गैस एजेन्सी के पास, खटीकान प्याऊ के आमने-सामने, पेट्रोल पम्प और पुलिस चौकी के पास का क्षेत्र शामिल है।
ठेकेदार प्रतिनिधि रामवतार ने बताया कि फिलहाल यह सड़क गारंटी में है।
टूटी सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू
लक्ष्मणगढ़. उपखंड मुख्यालय से मणासिया गांव को जोडऩे वाली वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम आखिर शनिवार को शुरू हो ही गया। पंचायत समिति सदस्य विद्याधर भूरीया ने बताया की यह सड़क लगभग 10 साल पहले बनी थी जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले १७ मार्च के अंक में समस्या को उठाया था।
गांव के युवा राजू भूरीया ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत किए जाने से मणासिया सहित जसरासर, खातीपुरा, भोजासर सांवलोदा सहित अनेक गांवों के वाशिन्दों को राहत मिलेगी।
सड़क व गौरव पथ का शिलान्यास
टोडा. गांव दरीबा में शनिवार को विधायक ने करीब चार करोड़ रुपए से होने वाले विकास का शिलान्यास किया। गांव दरीबा में शनिवार को शिलान्यास समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक प्रेम सिंहन् बाजौर ने कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इस दौरान बाजौर ने १.९८ लाख रुपए की लागत से भराला मोड़ से टोडा व ६० लाख रुपए की लागत से दरीबा में बनने वाले गौरव पथ का शिलान्यास किया। इस दौरान १.५० लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, सरपंच ममता देवी, शंकर लाल रछौया, बंशीधर सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं विधायक बाजौर ने विद्यालय के लिए एक पानी की टंकी व ट्यूबवेल तथा विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की घोषण की।
Published on:
05 Aug 2018 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
