29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अब मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाना हुआ महंगा, हर महीने 3 लाख से अधिक पर पड़ेगा असर

एक अक्टूबर से मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र बनवाना दस-दस रुपए महंगा हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Sep 28, 2016

बिजली की दरों के बाद अब सरकार ने मूल निवास व जाति प्रमाण बनवाने में भी आमजन की जेब ढीली करने का मन बना लिया है। एक अक्टूबर से मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र बनवाना दस-दस रुपए महंगा हो जाएगा। इसका असर हर महीने प्रदेश के तीन लाख से अधिक लोगों पर पड़ेगा।

READ: सीकर में प्रसूता की मौत पर मचा बवाल, गुस्साए लोग इसे मान रहे मौत का जिम्मेदार

फिलहाल मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र के लिए 30-30 रुपए चुकाने होते हैं। लेकिन एक अक्टूबर से यह राशि 40 रुपए हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि बिजली की बढ़ी हुई दरों के बाद ई-मित्र संचालकों ने दर बढ़ोतरी की मांग की थी। इसके बाद प्रदेश में नई दर घोषित की गई है।

पहले क्या

मूल निवास के आवेदन के समय फिलहाल 15 रुपए जमा कराने होते हैं। इसके बाद मूल निवास बनने पर प्रिंट आउट निकालते समय 15 रुपए लिए जाते हैं। यही व्यवस्था जाति प्रमाण पत्र पर भी लागू है। इस तरह मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र के लिए कुल 30-30 रुपए लिए जाते थे।

अब क्या होगा

एक अक्टूबर से मूल निवास के आवेदन के समय 20 रुपए जमा कराने होंगे। इसी तरह प्रिंट आउट लेने पर भी पर 20 रुपए वसूले जाएंगे। यही व्यवस्था जाति प्रमाण पत्र पर भी लागू रहेगी।

इनका कहना है

पहले मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र के लिए 30-30 रुपए देने होते थे। अब आवेदकों को 40-40 रुपए चुकाने होंगे।
मनोज गर्वा, आईटी प्रभारी, कलक्ट्रेट सीकर

ये भी पढ़ें

image