26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल व राजू ठेहट के बाद अब राजस्थान पुलिस के निशाने पर आ गया यह गैंगस्टर, जानिए कौन है यह खूंखार बदमाश?

राणोली थाने के हिस्ट्रीशीटर ओमा ठेहट के खिलाफ अवैध हथियार, मारपीट, लूट व डकैती सहित गंभीर धाराओं के 17 मामले दर्ज है।

2 min read
Google source verification
Oma thehat

सीकर . अपराधी राजू ठेहट के भाई ओमा ठेहट पर पुलिस ने पासा का फंदा कस दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ पासा के तहत इस्तगासा तैयार कर जिला कलक्टर को सौंप दिया। गुरुवार को कलक्टर ने भी इस पर स्वीकृति की मोहर लगा दी। इसके बाद जेल में ओमा ठेहट को इसकी तामील भी करवा दी गई है।

राज्य सरकार की ओर से गठित समिति की ओर से इस पर स्वीकृति जारी होने पर ओमा ठेहट एक वर्ष तक जेल से बाहर नहीं आ सकेगा। राजस्थान समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम (पासा) के नियमों के तहत पास में निरूद्ध अपराधी की एक वर्ष अदालत में जमानत नहीं लगाई जा सकती।

गवाहों को धमकाकर समझौता

राजू ठेहट के जेल में जाने के बाद ओमा ठेहट ही गिरोह को चलाने लगा। वह राजू के खिलाफ दर्ज मामलों में गवाहों को धमकाने के साथ वसूली में भी जुट गया। उसके खिलाफ तैयार किए गए पासा के इस्तगासे में माना है कि ओमा ठेहट के बाहर आने से गैंगवार का अपराध बढ़ेगा। इसके बाहर रहने से उसके खिलाफ दर्ज मामलों में पीडि़त गवाही देने के लिए भी न्यायालय तक नहीं आएंगे। राजू के खिलाफ दर्ज मामलों को भी वह बाहर रहकर प्रभावित करेगा।

जेल से बाहर आने की तैयारी पर पुलिस गंभीर

राणोली थाने के हिस्ट्रीशीटर ओमा ठेहट के खिलाफ अवैध हथियार, मारपीट, लूट व डकैती सहित गंभीर धाराओं के 17 मामले दर्ज है। उसे करीब तीन वर्ष पहले शहर के बांडियाबास क्षेत्र में स्थित एक मकान से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार ओमा ठेहट की अधिकतर मामलों मे जमानत होने पर उसके जेल से बाहर आने की तैयारी है। ऐसे में पुलिस पासा का फंदा डालकर ओमा को जेल में ही रखना चाहती है।

जेल में रखने का प्रयास
गैंगेस्टर ओमा ठेहट के खिलाफ पासा का इस्तगासा तैयार कर जिला कलक्टर के यहां पेश कर दिया गया है। जेल में ओमा को भी इसकी तामील करवा दी गई है। समाज में शांति के लिए पुलिस का ऐसे अपराधियों को जेल में ही रखने का प्रयास है।
-विनित राठौड़, पुलिस अधीक्षक, सीकर