
पहले दिन दो पारियों में हुई परीक्षा, दूसरे जिलों में सेंटर मिलने से बेरोजगारों की बढ़ी परेशानी
प्रदेश में नकल गिरोह के सबसे ज्यादा निशाने पर शिक्षक भर्तियां है। इस वजह से प्रदेश में चार साल में द्वितीय लेवल की एक भी परीक्षा नहीं हो सकी।पहले रीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इस वजह से कई महीनाें तक भर्ती अटकी रही।सरकार को
आखिरकार रीट द्वितीय लेवल की परीक्षा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद युवाओं का जैसे-तैसे आक्रोश ठंडा हुआ। इसके बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का प्रश्न पत्र लीक हो गया।वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन जोधपुर में नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना वायरल होने के साथ बेरोजगारों में नाराजगी दिखी। इधर, बेरोजगारों की नौकरी का इम्तिहान शनिवार से शुरू हो गया। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शनिवार से शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन बस स्टैण्ड से लेकर रेलवे स्टेशन तक बेरोजगारों का मेला दिखा। पहले दिन प्रथम लेवल व द्वितीय लेवल की परीक्षा हुई। चयन बोर्ड की ओर से एक मार्च तक परीक्षाएं जारी रहेगी।तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में साढ़े नौ लाख से ज्यादा बेरोजगार शामिल होंगे।
अंक विभाजन का बिगड़ा गणित: शैक्षिक परिदृश्य में महज 9 सवाल पूछे
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को हुई दोनों पारियों की परीक्षा में अंक विभाजन का गणित पूरी तरह बिगड़ गया।एक्सपर्ट ने बताया कि पहली पारी में शैक्षिक परिदृश्य से महज 9 सवाल ही पूछे गए। वहीं कला व संस्कृति के टॉपिक से संबंधित ज्यादा सवाल पूछे गए। भर्ती मामलों के एक्सपर्ट व राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक पवन भंवरिया ने कहा कि सामान्य ज्ञान व करंट के प्रश्न काफी स्तरीय रहे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने राजस्थान से जुड़े विभिन्न पार्ट के सवालाें को आसान बताया।वहीं करंट के प्रश्नों को थोड़ा कठिन बताया है।
पहली बार राजस्थानी भाषा में भी पूछे सवाल
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलानाड़ा के व्याख्याता रतन सैन ने बताया कि पहली बार परीक्षा में राजस्थानी भाषा में सवाल पूछे गए। वहीं प्रथम लेवल में पांच प्रश्न राजस्थानी भाषा साहित्य के राजस्थानी भाषा के सवाल पूछे गए। शिक्षण विधियों के प्रश्न काफी कठिन थे।शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्न औसत और सरल थे। राजस्थान सामान्य ज्ञान में इतिहास और भूगोल की तुलना में कला संस्कृति और भाषा साहित्य को सर्वाधिक महत्व दिया गया।
कट ऑफ: 100 प्लस वाले रहेंगे दौड़ में
परीक्षा समाप्त होने के साथ ही कई कोचिंग संस्थाओं की ओर से कट ऑफ जारी की गई है। एक्सपर्ट का मानना है कि प्रथम लेवल में 100 प्लस सवाल सही करने वाले अभ्यथीZ नाैकरी की दौड़ में रहेंगे। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा में 105 से 110 सवाल सही करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी की दौड़ में बताया गया।
Published on:
26 Feb 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
