
राज्य में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत नहीं: अन्नामलै
पिछले 20 साल से शेखावाटी की बड़ी मांग बनी नहरी पानी को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक लगाया है। हरियाणा से मिलने वाले नहरी पानी को लाने के लिए अब दोनों राज्यों के बीच सहमति बन गई है। केन्द्र जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जल्द इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का ऐलान किया है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ राजस्थान व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक में इसके लिए नई डीपीआर बनाने पर सहमति बन गई है। चार महीने में प्रोजेक्ट की डीपीआर बनेगी ओर इसके बाद अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए झुंझुनूं जिले में यमुना का पानी पहुंचेगा। पानी पहुंचने से जिले में पेयजल किल्लत तो दूर होगी ही, साथ ही सिंचाई के लिए पानी मिलने से जिले में हरित क्रांति को पंख लग सकेंगे। अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए जुलाई से अक्टूबर के बीच प्रदेश के सीकर, नीमकाथाना, झुंझुनूं,चूरू समेत अन्य जिलों के लिए 577 एमसीएम पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
रंग लाई पत्रिका मुहिम
शेखावाटी में बढ़ती पेयजल समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से लगातार समाचार प्रकाशित किए गए। इसके बाद कई सामाजिक संगठनों की ओर से अभियान को समर्थन दिया गया। इसके तहत कई गांव-ढाणियों में संघर्ष समितियों का गठन किया गया था।
अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए पेयजल
राजस्थान और हरियाणा संयुक्त रूप से डीपीआर तैयार करेंगे। अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए जुलाई से अक्टूबर के बीच राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों के लिए 577 एमसीएम पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पेयजल और सिंचाई की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।
तीन जल भंडारण बनेंगे
अपर यमुना बेसिन में तीन जल भंडारण रेणुकली, लखवार और किशाऊ चिह्नित किए गए हैं। यहां से राजस्थान को हथिनीकुंड से निर्धारित अवधि के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा। यदि संभव हुआ तो शेष समयावधि में भी पेयजल और सिंचाई की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
सिंचाई के लिए मिलेगा 500 क्यूसेक पानी
योजना के तहत पहले चरण में 1400 क्यूसेक पानी पेयजल के लिए व दूसरे चरण में करीब 500 क्यूसेक पानी सिंचाई का पानी लाने के लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है। ताजेवाला हैड से चार पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें से तीन पाइप लाइनें शेखावाटी क्षेत्र के लिए होंगी और एक पाइप लाइन राजस्थान बॉर्डर पर स्थित हरियाणा के जिलों के लिए होगी।
जो कहा सो किया... लंबी प्रतीक्षा का हुआ अंत: खर्रा
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि दो दशकों से अटके मुद्दे पर यह एक ठोस और स्थायी समाधान की दिशा में मजबूत कदम है। निश्चित ही यह योजना राजस्थान में जल उपलब्धता के विषय में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के मूर्त रूप लेने के बाद राजस्थान को ताजेवाला हेड-वर्ड्स से यमुना नदी का पानी मिल सकेगा और बारिश में व्यर्थ बह जाने वाले जल का भी समुचित उपयोग हो सकेगा। शेखावाटी के लोगों की लंबी प्रतीक्षा का अब अंत हो गया है। यहां के लोगों को जल्द नहरी पानी मिलने का सपना पूरा होगा।
सुजला शेखावाटी समिति ने जताई खुशी
शेखावाटी को पानी का हक मिलने पर सुजला शेखावाटी समिति सदस्यों ने कहा कि यह शेखावाटी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। सदस्योें ने बताया कि 18 दिसंबर 2022 को राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी का रामलीला मैदान में सर्व समाज की ओर से'अमृत महोत्सव' का आयोजन किया था। समारोह में उन्होंने शेखावाटी में सिंचाई एवं पेयजल की समस्या के समाधान की बात कही थी। इसके बाद सुजला शेखावाटी समिति का गठन किया गया। समिति के माध्यम से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भी दिए गए। तिवाड़ी ने राज्यसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया। समिति ने शेखावाटी के सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखे और सम्मेलन कर जनजागृति अभियान की पहल की। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनने की घोषणा पर सुजला समिति सदस्यों ने खुशी जताई है। समिति अध्यक्ष दयाराम महरिया , उपाध्यक्ष रामसिंह पिपराली, सचिव आशीष तिवाड़ी, निदेशक डॉ. नेकीराम आर्य, कोषाध्यक्ष हरफूलसिंह खीचड़ ने दोनों राज्यों के सीएम, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व राज्य सभा सदस्य का भी आभार जताया है।
लंबे संघर्ष के बाद मिली जीत: महरिया
पूर्व विधायक नन्द किशोर महरिया ने बताया कि लंबे समय से संघर्ष जारी था। प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के सीएम, हरियाणा के सीएम, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री, राजस्थान के मंत्री सुरेश रावत सहित योजना से जुड़े अफसरों से मुलाकात की थी। नहरी पानी के लिए सहमति बनने से शेखावाटी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
पेयजल और सिंचाई के लिए बनी योजना: श्रवण चौधरी
भाजपा नेता इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि ताजेवाला हैड से शेखावाटी को पेयजल व सिंचाई के लिए 31 हजार करोड की योजना पर सकारात्मक प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि टि्रपल इंजन की सरकार में शेखावाटी की वर्षों पुरानी उम्मीदें पूरी होने जा रही हैं। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री की मौजूदगी में राजस्थान व हरियाणा के सीएम ने नए सिरे से डीपीआर बनाने पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में राजस्थान में भाजपा सरकार के समय इस योजना की रूपरेखा तैयार की गई थी, तब हवाई सर्वे के माध्यम से डीपीआर बनाने का कार्य भी हुआ, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र की दिक्कतों पर संवेदनहीनता दिखाई। अब टि्रपल इंजन की सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी तेज कर दी है।
रंग लाए सामूहिक प्रयास, शेखावाटी की पेयजल समस्या होगी दूर: सांसद
पिछले कई साल से नहरी पानी लाने के लिए प्रयास जारी थे। इस संबंध में प्रधानमंत्री, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व सीएम से पिछले दिनों भी आग्रह किया था। कांग्रेस सरकार की मंशा नहीं थी बरना यह काम और भी पहले भी हो सकता था। राजस्थान में हमारी सरकार बनते ही इस दिशा में प्रयास और तेज किए तो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इस प्रोजेक्ट से सीकर, नीमकाथाना के साथ चूरू व झुंझुनूं जिले के लोगों को भी पानी मिल सकेगा। अब कोशिश रहेगी कि इस प्रोजेक्ट की जल्द डीपीआर बनाकर काम शुरू कराया जाए। इस प्रोजेक्ट से शेखावाटी की पेयजल समस्या भी दूर हो सकेगी।
सुमेधानंद सरस्वती, सांसद, सीकर
Published on:
18 Feb 2024 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
