
राजस्थान में यहां आयरन ओर के ढेर से हो रही है अब तस्करी
सीकर/नीमकाथाना. लादी का बास कालाखेडा क्षेत्र में उच्च किस्म का आयरन ओर की मोटे मुनाफे पर की जा रही तस्करी पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौंसले अभी भी बुलंद है। पुलिस की कार्रवाई के चलते इलाके में अवैध खनन तो बंद हो गया, मगर जगह-जगह लगे आयरन ओर ढेर से रात को तस्करी की जा रही है। यह सब जिम्मेदार विभाग की लापरवाही से हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि आयरन ओर की तस्करी का मामला सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच करने के आदेश दिए थे, लेकिनइलाके में जगह-जगह आयरन ओर के ढेर को अभी तक संभाला नहीं गया है। जबकि सरकार इसको जब्त कर निलाम करें तो लाखों रुपए की आय हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि लादीकाबास व कालाखेड़ा क्षेत्र में माफियां ने भारी मात्रा में सरकारी व वन विभाग भूमि में आयरन ओर के ढेर लगा रखे हैं। यह लोग प्रतिदिन करीब 150 से ज्यादा ट्रोले रात के समय अवैध रूप से भर कर ले जाते हैं। इससे सरकार को करोड़ों रुपए का सरकार को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में जगह-जगह पड़े आयरन ओर को जब्त करवाने की मांग की है।
नेटवर्क नहीं होने का माफिया उठा रहे फायदा
लादीकाबास इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से माफियां इसका भरपूर फायदा हो उठा रहे है। क्षेत्र पहाड़ी इलाका होने से मोबाइल काम नहीं करता है। वहीं खनन क्षेत्र में जाने के लिए रास्ते भी सीमित हैं ऐसे में खनन माफियां सभी रास्तों पर वाहनों से नजर रखते हैं। अधिकतर रात के समय अवैध खनन व निर्गमन करते समय पूरे रास्ते में डंपर के आगे पीछे अपने वाहन लगाकर रैकी करते इलाका पार करवाते है।
थाने के बाहर लगा है लौह अयस्क का ढेर
झुंझुनूं के बागोली गांव के रामनगर से की जा रही आयरन ओर की तस्करी के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच ट्रकों को जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मालिकों ने ट्रकों को तो छुड़ा लिया था, मगर आयरन ओर का सदर थाना के बाहर ढेर लगा हुआ है। इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
पनप रही है गैंगवार की खेती
लौह अस्यक के अवैध खनन के चलते इलाके में गैंगवार भी पनपने लगी है। गैंगवार के चलते हिस्ट्रीशीटर राजू रैला सहित एक युवक की और हत्या कर दी गई थी
Published on:
10 May 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
