23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने किया सरेंडर

मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे के दौरान 19 अप्रेल को काफिले को काले झंडे दिखाकर फरार हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने घटना के चौथे दिन पुलिस को सरेंडर कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर. मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे के दौरान 19 अप्रेल को काफिले को काले झंडे दिखाकर फरार हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने घटना के चौथे दिन पुलिस को सरेंडर कर दिया। मामले में कांस्टेबल देवीलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन नागा पुलिस पकड़ में नहीं आ सका। हालांकि एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था। कांग्रेस नेताओं से पुलिस अधिकारियों की वार्ता के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल, संगठन महामंत्री एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा के साथ बुधवार सुबह ओमप्रकाश नागा ने उद्योग नगर थाने में सरेंडर कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही

पुलिस नागा को जयपुर रोड पर मौका तस्दीक करवाने के लिए भी लेकर गई। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में मंगलवार को एसपी भुवन भूषण यादव ने मुख्यमंत्री सुरक्षा में चूक को लेकर तीन कांस्टेबलों को सस्पेंड किया था। वहीं कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। नागा ने सरेंडर से पहले कहा कि उन्होंने सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला को बहाल करने और छात्रसंघ चुनाव करवाने की जायज मांग को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवाया था। पुलिस नागा को बुधवार को न्यायायल में पेश करेगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, सेवादल के जिलाध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धमेंद्र गठाला, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश भास्कर, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सामोता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।