28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET Result 2019 : राजस्थान के लाल ने नीट में किया कमाल, हासिल की ऑल इंडिया पहली रैंक

एनटीए की ओर से जारी नीट 2019 का रिजल्ट मेें राजस्थान के सीकर के नलिन खंडेलवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
एनटीए की ओर से जारी नीट 2019 का रिजल्ट मेें राजस्थान के सीकर के नलिन खंडेलवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

NEET Result 2019 : राजस्थान के नलिन खंडेलवाल बने नीट टॉपर, माता-पिता भी है डॉक्टर

सीकर।
एनटीए ( NTA ) की ओर से जारी नीट 2019 ( NEET 2019 ) का रिजल्ट मेें राजस्थान के सीकर के नलिन खंडेलवाल ( NEET Result 2019 Topper Nalin Khandelwal ) ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नलिन ने 720 में से 701 नंबर प्राप्त कर ऑल इंडिया पहली रैंक ( AIR 1 ) हासिल की हैं। वह कोटा के एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था। आज जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई वैसे ही नलिन के प्रथम आने पर उसके सीकर स्थित घर में जश्र का माहौल हो गया। लोग घर पहुंचकर तो कोई मोबाइल से परिजनों को नलिन की इस सफलता पर बधाई दे रहे है। इस दौरान मिठाई बांटकर भी परिजन खुशी का इजहार कर रहे है। बता दें कि नलिन के पिता डॉक्टर राकेश खंडेलवाल भी सीकर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक है। वहीं माता विनीता खंडेलवाल भी डॉक्टर है। गौरतलब है कि एनटीए की ओर से बुधवार को नीट 2019 का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें नलिन खंडेलवाल ने पहली रैंक हासिल की है। नीट 2019 में रजिस्टर्ड 15,19,375 उम्मीदवारों में से, 14,10,754 छात्र देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रों में परीक्षा के लिए शामिल हुए।