
VIDEO: अस्पताल में सद्बुद्धि यज्ञ कर नर्सिंग कर्मचारी ने जताया सरकार के खिलाफ विरोध
नीमकाथाना. जिला अस्पताल में वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मचारी का लगातार आंदोलन जारी है। नर्सिंग कर्मचारी की ओर से सुबह 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया जा रहा। सोमवार को नर्सिंग कर्मचारियों ने 2 घंटे का बहिष्कार कर सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया। नर्सिंग कर्मचारी हरि सिंह ने बताया कि वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से 35 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नीमकाथाना जिला अस्पताल में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। उन्होंने बताया कि अगर सरकार मांगे जल्द नहीं मानेगी तो 25 अगस्त को जयपुर के लिए कूच करेंगे और जयपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे। वही नर्सिंग कर्मचारियों के 2 घंटे के कार्य का बहिष्कार के चलते मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिला संयोजक शाखा नीमकाथाना बीरबल प्रसाद सैनी, सरिता सैनी, बजरंग शर्मा, हरि सिंह नेहरा, दुर्गा प्रसाद सैनी, मोहम्मद नफ ीस, द्वारका शर्मा, बृजभूषण, संजू मीणा, अनीता यादव, सुमन पाटिल, ललित मीणा, संगीत जाखड़, संजय शर्मा, अशोक वर्मा सहित अनेक नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
22 Aug 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
