
घूघरी की राह सुगम करने पहुंचे अधिकारी
लक्ष्मणगढ. ‘ऐतिहासिक घूघरी की राह में रोड़ा बनेगी टूटी सडक़ व गंदा पानी’ से सम्बन्धित खबर राजस्थान पत्रिका के गुरुवार के अंक में प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन के बेड़े में हलचल दिखी। प्रकाशित खबर को पढ़ने के बाद सुबह पालिका ईओ अशोक चौधरी नगरपालिका जेईएन सुरेन्द्र गोदारा के साथ रामदेवजी के मंदिर के पास पहुंचे और टूटे नाली के क्रॉस व मुख्य रास्ते पर बिखरे पड़े गंदे पानी को देखा। ईओ अशोक चौधरी ने मौके पर ठेकेदार फूलचंद बागोरिया को बुलाया और तुरन्त क्रॉस निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। ठेकेदार ने भी तुरंत काम शुरू करवा दिया। दूसरी ओर टूटी सड़क की मरम्मत के लिए भी सम्बन्धित ठेकेदार अनिल कुमार दड़िया को मौके पर बुलाकर शुक्रवार से ही काम शुरू कर होली के पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए। ईओ चौधरी ने इसके बाद पालिका के सफाई कार्मिकों की भी मीटिंग लेकर होली पर निकलने वाले घूघरी जुलूस पर सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए। तुरंत समस्या का निदान होने पर कस्बेवासियों ने खुशी जताई व राजस्थान पत्रिका का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि होली पर कस्बे में पिछले सौ साल से ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध घूघरी के जुलूस निकाला जाता है। इस बार ड्रेनेज का कार्य होने के कारण ठेकेदार ने मुख्य सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया था। घूघरी के जुलूस में युवा नगर में घूम घूमकर गिंदड़ नृत्य करते हैं। इस बार रामदेवजी के मंदिर व पक्की प्याऊ के पास नाली का क्रॉस व सड़क टूटी होने के कारण गिंदड़ प्रेमियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश था।
Published on:
03 Mar 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
