
सीकर के खाचरियावास के नजदीकी गांव रामजीपुरा में घर के बाहर खड़ें एक बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग खाचरियावास से अपने घर आ रहा था। उसी वक्त सामने से आ रही बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससें उसकी मौत हो गई।
Must read:
जानकारी के अनुसार खाचरियावास के नजदीकी गांव रामजीपुरा निवासी दीपाराम मील शनिवार रात करीब 8 बजे गांव से अपने घर आया था। वह अपने घर के बाहर खड़ा ही था कि पचार की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दीपाराम को टक्कर मार दी। जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही घायल अवस्था में बुजुर्ग को खाचरियावास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं हादसे में घायल बाइक सवार गोविंद व हरि पुत्र चेनाराम बावरिया निवासी खाचरियावास को गंभीर अवस्था में 108 की सहायता से जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
30 Jul 2017 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
