6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर: घर के दरवाजे पर ही मौत बनकर आई बाइक, कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही हो गया हादसा…

सीकर के खाचरियावास के नजदीकी गांव रामजीपुरा में घर के बाहर खड़ें एक बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

dinesh rathore

Jul 30, 2017

सीकर के खाचरियावास के नजदीकी गांव रामजीपुरा में घर के बाहर खड़ें एक बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग खाचरियावास से अपने घर आ रहा था। उसी वक्त सामने से आ रही बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससें उसकी मौत हो गई।

Must read:

हादसा: अनियंत्रित होकर स्कूल जीप पलटी, आठ बच्चे हुए शिकार, पढ़ें दिल दहला देने वाली खबर...

जानकारी के अनुसार खाचरियावास के नजदीकी गांव रामजीपुरा निवासी दीपाराम मील शनिवार रात करीब 8 बजे गांव से अपने घर आया था। वह अपने घर के बाहर खड़ा ही था कि पचार की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दीपाराम को टक्कर मार दी। जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही घायल अवस्था में बुजुर्ग को खाचरियावास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं हादसे में घायल बाइक सवार गोविंद व हरि पुत्र चेनाराम बावरिया निवासी खाचरियावास को गंभीर अवस्था में 108 की सहायता से जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।