
लोसल. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल शहर के वार्ड 24 में एक बुजुर्ग महिला की दांतले से गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का शव उसके घर के पीछे स्थित बाड़े में पड़ा मिला है। घटना के दौरान महिला घर पर अकेली थी। जब परिजन लौटे तो शव देखकर वे हैरान रह गए।
पुलिस मामले को आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ मान रही है। महिला के परिवार में एक हिस्ट्रीशीटर होना बताया जा रहा है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मर्डर करने वाले और मर्डर की वजह का देर शाम तक पता नहीं चला है।
लोसल पुलिस के अनुसार वार्ड 24 की दाखा देवी पत्नी खींवाराम घर पर अकेली थी। परिवार के लोग किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। शाम को जब वे घर पहुंचे तो दाखा का शव बाड़े में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के पास से खून से सना हुआ दांतला बरामद किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया।
घटना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह का कहना था कि महिला का शव घर के पीछे बने बाड़े में पड़ा मिला है। जिसकी दांतले से गला रेतकर कर हत्या की गई है। घर से किसी प्रकार के सामान चोरी नहीं होने के कारण मामला लूट के बजाय रंजिश का होने की संभावना है।
लगे हैं सीसीटीवी कैमरे
महिला के घर के बाहर पड़ौस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिनके फुटेज की पुलिस जांच कर रही है। सीओ ग्रामीण मोहम्मद अयूब के अनुसार महिला का शव लोसल सीएचसी की मोर्चरी मे रखवाया गया है। जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को परिजनों के सामने कराया गया है। महिला का पति आसाम में रहता है।
दहशत का माहौल
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हत्या की जानकारी कस्बे में आग की तरह फैलने से मौके पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। पड़ौस में रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
DEMO PIC
Published on:
15 Jun 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
