15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics : राजस्थान में यहां जमकर नाचीं महिलाएं, देखते रह गए लोग

Om Prakash Mitharwal : दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित आइएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाले सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश मिठारवाल बुधवार को अपने घर लौटे हैं.

2 min read
Google source verification
Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan

सीकर. राजस्थान की महिलाओं के नाचने की यह तस्वीर है सीकर जिले के गांव नीमड़ी की।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan

यह कोई शादी समारोह नहीं है ना ही कोई धार्मिक आयोजन है। ये महिलाएं ओमप्रकाश मिठारवाल की कामयाबी का जश्न मना रही हैं।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan

दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित आइएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप 2018 में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश मिठारवाल बुधवार को अपने घर लौटे हैं.

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan

जीत के बाद ओमप्रकाश का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। ओमप्रकाश के घर आने पर उनकी बहन ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan

बहनों ने आरती उतारी, भाभियों ने बळाइयां ली...पिता ने आशीर्वाद दिया, तो दोस्तों ने कंधे पर उठा लिया।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan

ओमप्रकाश ने कोरिया के चांगवान में वल्र्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्णिम निशाना लगाकर देश को गोल्ड मेडल जीता है।

Om Prakash Mitharwal sikar rajasthan

मेहनत की और आज सोना जीत लाया। उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। लगातार मेहनत से ही सफलता मिलती है।