13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब ठेकेदारों के 75 लाख रुपए चोरी कर महाराष्ट्र में थ्री स्टार होटल में ठहरा, पुलिस ने 72 घटें में ही पकड़ा

- आरोपी बलात्कार व आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पहले जा चुका है जेल

2 min read
Google source verification

सीकर. नीमका थाना कस्बे में शराब कारोबारियों के कार्यालय के काउंटर से कुक 75 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। कुक मुकेश कुमार गुर्जर ने रुपयो को एक कट्टे में भरा और वहां से रुपए व परिवार को साथ लेकर जयपुर होता हुआ महाराष्ट्र भाग गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की आ मामला दर्ज होने के 72 घंटे में ही आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर उसके पास से 62.43 लाख रुपए बरामद कर लिए। आरोपी परिवार सहित वहंफ्लेट लेकर रहने की प्लानिंग कर रहा था। आरेपी अपने एक परिचित के जरिए महाराष्ट्र गया था। आरोपी पर पूर्व में भी बलात्कार व आत्महत्या का दबाव बनाने के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी ने छह दिन में करीब 12.57 लाख रुपए खर्च किए।

सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 जुलाई को पीड़ित किशोर कुमार ने नीमकाथाना कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। उसने नीमकाथाना में सब्जी मंडी में ऑफिस कर रखा है। जहां आसपास के करीब 10-11 शराब ठेकेदार अपनी दुकानों की कलेक्शन राशि जमा करवाते हैं। माल खरीदने के लिए वहीं से पैसे लेते थे। 16 जुलाई के बाद कोई भी शराब ठेकेदार पैसा लेकर नहीं गया। ऐसे में ऑफिस में करीब 75 लाख रुपए की नगदी थी।

काउंटर में रुपए रखने का पता चलने पर बनाई प्लानिंग-

कार्यालय में चाय- खाना बनाने के लिए छह दिन पहले ही एक कुक मुकेश कुमार गुर्जर को रखा था। वह चाय-पानी पिलाने के लिए ऑफिस के अंदर वाले कक्ष तक जाता था। मोटी रकम काउंटर में रखने की बात पता चली तो चोरी की प्लानिंग बनाई। काउंटर तोड़ा और 75 लाख रुपए चुराकर कट्टे में भरकर ले गया।

पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी खंगाले-

21 जुलाई को जब किशोर कुमार ने काउंटर संभाला तो उन्हें काउंटर खुला मिला और अंदर पैसे भी गायब थे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कि तो 20 जुलाई को ही आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर एक कट्टे में पैसे ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करके आरोपी के आने-जाने का रूट आदडेंटिफाई किया। महाराष्ट्र में अलीबाग में दबिश देकर आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर (28) पुत्र गिरधारी लाल गुर्जर निवासी ढाणी बांकली तन पापड़ा पचलंगी, उदयपुरवाटी को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार के साथ महाराष्ट्र में होटल में ठहरा-

आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर ने रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के बाद उसे एक सूटकेस में सारे रुपए रखे और उपर-नीचे कपड़े भर लिए ताकि किसी को भनक नहीं लगे। वह अपने बच्चों और पत्नी को लेकर जयपुर, कोटा तक बस से गया। कोटा से ट्रेन से सीधा महाराष्ट्र के अलीबाग चला गया था। महाराष्ट्र में उसका एक परिचित रहता था, उसी से बात के बाद मुकेश ने वहां जाने का निर्णय लिया था। आरोपी ने अलीबाग में एक 3 स्टार होटल में कमरा लिया। आरोपी अलीबाग में नया फ्लैट देखने लगा। फ्लैट खरीदकर आरोपी मुकेश वहीं पर सेटल होना चाहता था। पुलिस आराेपी से पूछताछ कर रही है।