17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आग से डेढ सौ मण कड़बी राख

कोतवाली थाना इलाके के वार्ड पांच के पथवारी का मोहल्ला स्थित खेत में पड़ी कड़वी में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। हादसे में करीब डेढ़ सौ मन से ज्यादा कड़ब जलकर नष्ट हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Oct 01, 2023

VIDEO: आग से डेढ सौ मण कड़बी राख

VIDEO: आग से डेढ सौ मण कड़बी राख

नीमकाथाना. कोतवाली थाना इलाके के वार्ड पांच के पथवारी का मोहल्ला स्थित खेत में पड़ी कड़वी में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। हादसे में करीब डेढ़ सौ मन से ज्यादा कड़ब जलकर नष्ट हो गई।

आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित प्रहलादराम बोरान ने बताया कि उसके मकान के पास ही खेत हैं, खेत में बाजरे की फसल की कटाई कर चारा एकत्रित किया था। अचानक शनिवार को इसमें आग लगने से कड़बी नष्ट हो गई।

पीड़ित ने घटना को लेकर कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। इधर वार्ड के रविंद्र जाट व अन्य वार्डवासियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को नुकसान का मुआवजे दिलाने की मांग की है।

खाटूश्यामजी. स्थायी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों ने शनिवार को श्यामनगरी से जयपुर कूच किया। इससे पहले वंचित बेरोजगार विद्यार्थी मित्र शनिवार सुबह खाटूधाम में एकत्रित हुए। श्याम दर्शन के तोरण गेट से संकल्प तिरंगा यात्रा जयपुर के लिए पैदल रवाना हुई। पदयात्रा को श्याम मंदिर के सामने से प्रदेश अध्यक्ष यशवंत आमेटा और संयोजक विजेंद्र तंवर ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता टेकचंद सागर ने बताया कि रैली दो अक्टूबर को शहीद स्मारक जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश के 6500 विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक के रिक्त पदों पर समायोजन कर संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल कर नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। रैली में बजरंग सिंह, रामनिवास शर्मा, अयूब खान, रामनिवास सारण, अनीता, काशीराम, गोपाल, ओमप्रकाश, माया, लेहरु लाल आदि शामिल हैं।