18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: मुंबई के लिए मिली एक और नई ट्रेन, 24 से होगी शुरू, लोगों में खुशी की लहर

सीकर. राजस्थान के यात्रियों के लिए खुश खबर है। प्रदेश के लोगों को मुंबई जाने के लिए एक नई ट्रेन और मिल गई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Dec 20, 2022

Good News: मुंबई के लिए मिली एक और नई ट्रेन, 24 से होगी शुरू, लोगों में खुशी की लहर

Good News: मुंबई के लिए मिली एक और नई ट्रेन, 24 से होगी शुरू, लोगों में खुशी की लहर

One more new train for Mumbai will start from 24 सीकर. राजस्थान के यात्रियों के लिए खुश खबर है। प्रदेश के लोगों को मुंबई जाने के लिए एक नई ट्रेन और मिल गई है। सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने मुंबई- बीकानेर ट्रेक पर नई ट्रेन का संचालन शुरू करना तय किया है। जो 24 दिसंबर से साप्ताहिक आधार पर संचालित होगी। बीकानेर रवाना होकर वाया सीकर व जयपुर होकर मुंबई जाने वाली ट्रेन 17 स्टेशनों पर रुकेगी। जिसका सीकर में ठहराव पांच मिनट के लिए होगा। मुंबई के लिए नई रेल सेवा से शेखावाटी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

छह ट्रिप चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04711 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24 से 28 जनवरी तक (06 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को 12:15 बजे रवाना होकर रविवार को 15:50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनल- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक (06 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 19:25 बजे से रवाना होकर मंगलवार को 05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेल बीकानेर से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।बीकानेर से दोपहर में रवाना होकर शाम 4:40 बजे सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 4:45 बजे सीकर से बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी।

हो सकता है बड़ा लाभ
साप्ताहिक स्पेशल बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन का संचालन वर्तमान में 06 ट्रिप ही किया जा रहा है, लेकिन यहां जनप्रतिनिधि और जनता दबाव बनाए तो शेखावाटी अंचल के हजारों यात्रियों के लिए फायदेमंद यह ट्रेन आगे भी चल सकती है। इसे लेकर कई संगठनों व संस्थाओं ने सरकार से मांग भी की है।