
सालासर बालाजी व खाटूश्यामजी में ऑनलाइन बुकिंग से होंगे दर्शन, पांच को खुलेगा मंदिर
सीकर/ चूरू. सालासर बालाजी के भक्तों के लिए खुश खबर है। सात माह से बंद सालासर बालाजी मंदिर के पट पांच नवंबर को खोल दिए जाएंगे। ऐसे में श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे। इस मामले को लेकर सोमवार को मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे व एसपी पारिस देशमुख के साथ बैठक की। इसमें प्रशासन ने 5 नवम्बर को मंदिर खोलने के आदेश दे दिए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि मंदिर में दर्शनों के लिए एक ऐप बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। बुकिंग होने के बाद ही सालासर बालाजी के दर्शन हो सकेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को मास्क लगाना जरूरी होगा। बिना मास्क के मंदिर में बिल्कुल भी प्रवेश नहीं होगा। सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी पालना करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन करनी होगी बुकिंग
मंदिर के पुजारी मांगीलाल पुजारी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन ऑनलाइन बुकिंग बिना नहीं करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक दिन में करीब तीन या चार हजार श्रद्धालुओं को ऑनलाईन बुकिंग के जरिये सालासर बालाजी के दर्शन कराए जा सकेंगे। सालासर बालाजी मंदिर के नागरमल पुजारी ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इधर, खाटूश्यामजी में चुनाव की वजह से नहीं हो सकी बैठक
सीकर. खाटूश्यामजी के पट खुलने को लेकर सोमवार को प्रस्तावित बैठक चुनावी तैयारियों के कारण नहीं हो सकी। बैठक में दांतारामगढ़ ब्लॉक की बैठक में सामने आए फीडबैक पर चर्चा की जाएगी। दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बतााय कि जल्द बैठक की नई तिथि तय की जाएगी। इसके बाद ही मंदिर खोलने को लेकर फैसला हो सकेगा। इधर, मंदिर कमेटी ने ऑनलाइन एप के आधार पर भक्तों को दर्शन कराने की तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर कमेटी का दावा है कि ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर एक दिन में दो हजार भक्तों को दर्शन कराए जाने की योजना है। प्रशासनिक अधिकारी मंदिर कमेटी की ओर से तैयार ऑनलाइन एप का प्रजेन्टेशन भी देख चुके है। इससे संतुष्ट होने पर ही सोमवार को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बैठक प्रस्तावित थी।
Updated on:
03 Nov 2020 06:08 pm
Published on:
03 Nov 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
