15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच पति से मांगी 10 लाख की फिरौती, जान से मारने का दिया ‘खुला चैलेंज’

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे के गणेश्वर गांव में सरपंच पति से 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Feb 07, 2022

सरपंच पति से मांगी 10 लाख की फिरौती, 15 दिन में जान से मारने का दिया 'खुला चैलेंज'

सरपंच पति से मांगी 10 लाख की फिरौती, 15 दिन में जान से मारने का दिया 'खुला चैलेंज'

सीकर/गणेश्वर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे के गणेश्वर गांव में सरपंच पति से 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक पत्र सरपंच पति घासीराम अग्रवाल के मेडिकल स्टोर पर दिया है। जिसमें 20 फरवरी तक राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र पर महाकाल गु्रप व उसके तीन सदस्यों के नाम लिखे हैं। पत्र बदमाश रविवार शाम को दुकान के काउंटर पर रख गए थे। जिसे आज सुबह पढ़ा तो परिवार के साथ पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।

बाइक पर आए थे नकाबपोश बदमाश
जानकारी के अनुसार घासीराम अग्रवाल की गणेश्वर में किराणा व मेडिकल स्टोर की पास-पास दुकान है। रविवार शाम को उनका भाई नरेश दुकान पर बैठा था। एक मुनीम व चार कर्मचारी भी थे। जो किराणा की दुकान पर थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए। जिन्होंने मेडिकल स्टोर के काउंटर पर एक लिफाफा रख दिया और कर्मचारियों को आवाज लगाकर उसे संभाल लेने की बात कही। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए। आज सुबह जब लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें 15 दिन में 10 लाख की फिरौती की मांग के साथ जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी।

आरोपियों ने नाम के साथ लिखा मोबाइल नम्बर
पत्र में आरोपियों ने अपना नाम व पता महेश कसाणा डेरा नीमकाथाना, पपला गुर्जर खेतड़ी तथा निक्की उर्फ बच्चिया खेतड़ी लिखा है। मोबाइल नम्बर भी लिखे हैं जो बंद बताए जा रहे हैं।

खुला चैलेंज है सरपंच जी
पत्र में ऊपर पत्र की तामिल तारीख 6 फरवरी व लास्ट तारीख 20 फरवरी लिखी है। आगे लिखा है कि घासीराम अग्रवाल 15 दिन के अंदर 10 लाख रुपये की फिरौती दे देना। वरना 15 दिन में दूसरी रिलीज फिल्म दिखा दी जाएगी। इसके बाद सदस्यों का नाम लिखा है। अंत में लिखा कि 'खुला चैलेंज है सरपंच जी। टिम: जय महाकाल खेतड़ी व नीमकाथाना।'जानकारी के अनुसार लिफाफे में एक पत्र ओर भी था।