
राजस्थान के इस अस्पताल में मेट्रो सिटी की तर्ज पर होंगे ऑपरेशन, सवा दो करोड़ के नए उपकरण मिले, चार जिलों के हजारों मरीजों को होगा फायदा
प्रदेश में हाल में खुले सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल में अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर अत्याधुनिक उपकरण व मशीनों से ऑपरेशन होंगे। राजमेस के अधीन होने से कल्याण अस्पताल के लिए करीब ढाई करोड़ के उपकरण व मशीने भेजी गई है। निशुल्क उपचार की आस में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए राहत की खबर है आपातकाल में काम आने वाले उपकरणों के दो किट भी इसमें शामिल है। जिनमें जीवनरक्षा के लिए जरूरी 25-25 उपकरण शामिल है। जिससे गंभीर मरीज को फौरन कृत्रिम तरीके से ऑक्सीजन व दवा दी जा सकेगी। वहीं ऐसे मरीजों को रैफर करने से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में नेत्र और ईएनटी की सर्जरी के लिए भी नए उपकरण आ गए हैँ। इन उपकरणों के इंस्टालेशन का काम चल रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि कल्याण अस्पताल में सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नागौर जिले के मरीज उपचार के लिए आते हैं।
नहीं जाना पड़ेगा जयपुर
ईएनटी विभाग के लिए भेजे गए उपकरणों में पैंसठ लाख रुपए की लागत का एक माइक्रो स्कोप शामिल है। जिससे दूरबीन नाक की सर्जरी के सामान्य ऑपरेशन होंगे। ऑपरेशन थियेटर में मोटराइज्ड ओटी टेबल पर दूरबीन से ईएनटी के सामान्य और नाक की सुंदरता बढ़ाने के लिए सेप्टोराइनो प्लास्टी जैसी महंगी सर्जरी भी हो सकेगी। इससे ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक व मरीज दोनो को फायदा होगा। अस्पताल के ईएनटी विभाग में ब्रोंकोस्कोप, कोर्टरी मशीन, सक्शन उपकरण सहित कूलिंग सिस्टम भी है। अस्पताल में बैरा मशीन होने से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसएमएस अस्पताल नहीं जाना पडेगा।
इनका कहना है
अस्पताल में अत्याधुनिक सर्जरी के उपकरण आने से आस-पास के जिले के मरीजों को फायदा होगा। साथ ही जो ऑपरेशन पहले केवल निजी क्षेत्र या बड़े अस्पतालों में होते थे वे अब पात्रता के अनुसार निशुल्क हो सकेंगे। ईएनटी विभाग एसएमएस से प्रशिक्षण लेने के बाद अस्पताल में जन्म से बोलने व सुनने में असमर्थ बच्चों के यहां ऑपरेशन हो सकेंगे।
डा योगेश झरवाल, प्रभारी एनेस्थेसिया
Published on:
20 Aug 2022 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
