
परिसीमन का किया विरोध
सीकर. पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। खंडेला विधानसभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम चारण का बास,निमकी, प्रतापपुरा, पिपलोदा का बास, बालवाड़ को प्रस्तावित ग्राम पंचायत पिपलोदा का बास को ग्राम पंचायत बनाए जाने के लिए सभी नियम पूरे हो रहे है ओर प्रकाशन भी हो चुका है। भाजपा के जिला महामंत्री बलदेव सिंह ने बताया के कांग्रेस द्वारा आमजन को परेशान किए जाने की नियत से ऐसा किया जा रहा है। इस दौरान शंकर लाल पिपलोदा, निवास शर्मा, तूफान मीणा, गोदाराम गुर्जर, रामेश्वर लाल, श्रवण पिपलोदा, मनोज कोशिक, अजय खेरव,भगीरथ संगीवान, बंशी गुर्जर,बाबूलाल वर्मा, नारायण काजला,गोपाल झाझडिय़ा आदि मौजूद रहे।
एसई ने अपने स्तर पर किए तबादले तो खैर नहीं
सीकर. विद्युत निगम में सर्किल स्तर पर होने वाले तबादलों में अब मनमर्जी का खेल नहीं चलेगा। अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन अब सख्त हो गया है। एमडी ने मंगलवार को सभी अधीक्षण अभियंताओं को चेतावनी पत्र जारी किया है। पत्र में साफ किया है कि एसई व जोनल चीफ अपने स्तर पर तबादल नहीं करें, इससे व्यवस्था बेटपरी हो रही है। कई जिलों में 70 से अधिक तकनीकी सहायकों के तबादले होने के बाद निगम प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। सभी अधीक्षण अभियंताओं को आदेश दिए कि इस तरह से गुपचुप तबादले नहीं किए जाए। अब सभी श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले मुख्यालय स्तर से ही होंगे। एमडी ने पिछले एक साल में अधीक्षण अभियंत व जोनल चीफ के स्तर हुए तबादलों की जानकारी भी मांगी है। इसके बाद नियमों को ताक पर रख कर तबादला करने वाले अभियंताओं के खिलाफ
कार्रवाई होगी।
Published on:
04 Sept 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
