18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएलसी में प्रतिभाओं को तराशने के लिए टेक्नो परीक्षा का आयोजन

सीएलसी कोचिंग संस्थान की ओर से टेलेंट एक्सप्लोरिंग सीएलसी नेशनल ओलंपियाड टेक्नो-23 का जिलेवार चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
सीएलसी में प्रतिभाओं को तराशने के लिए टेक्नो परीक्षा का आयोजन

सीएलसी में प्रतिभाओं को तराशने के लिए टेक्नो परीक्षा का आयोजन

सीएलसी कोचिंग संस्थान की ओर से टेलेंट एक्सप्लोरिंग सीएलसी नेशनल ओलंपियाड टेक्नो-23 का जिलेवार चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि किसी भी बोर्ड का कक्षा 5 से 10 तथा कक्षा 11 व 12 में विज्ञान वर्ग का विद्यार्थी टेक्नो 23 में भाग ले सकता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परीक्षा में राजस्थान व हरियाणा के 55 जिलों के 310 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। चार चरणों में आयोजित परीक्षा में सभी कक्षाओं के लिए वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक का रहेगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के बाद अपने जिले की परीक्षा तिथि से दो दिन पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सीएलसी में प्रवेश लेने पर उनके प्राप्तांक के आधार पर ट्यूशन फीस में छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी प्रकार करीब 1500 शीर्ष विद्यार्थियों को 1.25 करोड़ के नगद पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। शीर्ष 5000 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 5 शीर्ष विद्यार्थियों को दुबई, सिंगापुर या हांगकांग का निशुल्क अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। यह सभी लाभ, पुरस्कार तथा छात्रवृत्ति कुछ नियम व शर्ताें के साथ रहेंगे। इस बारे में संपूर्ण जानकारी टेक्नो की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। परीक्षा का परिणाम 20 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

चार चरणों में 13 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा
पहले चरण में 13 नवंबर को भरतपुर, बीकानेर, दौसा, धोलपुर, हनुमानगढ़, जोधपुर, करौली, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर एवं टोंक, दूसरे चरण में 20 को अजमेर, अलवर, चूरू, जयपुर, झुंझुनूं, नागौर एवं सीकर, तीसरे चरण में 27 को हरियाणा व 4 दिसंबर को बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सिरोही एवं उदयपुर में आयोजित की जाएगी। सीएलसी पिछले 27 साल से प्रतिभाओं को तलाशकर तराशने के क्रम में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। सीएलसी ने प्रत्येक प्रतिभा को सम्मान देते हुए उसे उचित मंच देने का प्रयास किया है, आगे भी प्रयास जारी रहेंगे। वर्ष 2003 से सीएलसी डीटीएसई परीक्षा का आयोजन कर प्रतिभा की खोज व उन्हे तराशने के क्रम में आगे बढ़ रही है। टेक्नो 23 परीक्षा डीटीएसई का ही संशोधित स्वरूप है।

सुनहरे भविष्य के लिए कदम बढ़ाने कि की अपील
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि सफलता इंतजार नहीं करती है हमें हमारे कदम सफलता की ओर ले जाने होते हैं और सीएलसी टेक्नो परीक्षा की ओर विद्यार्थी अपने सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। साहिल ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक जागरूक विद्यार्थी को टेक्नो 23 में भाग लेना चाहिए। ये आपके करियर निर्माण में अहम् भूमिका और भविष्य की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।