
बागेश्वर धाम के मुख्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जिले के पलसाना कस्बे में शनिवार दो सितंबर को दरबार सजेगा। कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता शक्ति सिंह अलोदा ने बताया कि पलसाना के प्रताप कॉलेज में दरबार लगाया जाएगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत और दरबार की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर शेखावाटी के अलावा दूर-दराज के जिलों के लोगों में भी काफी उत्साह है। इधर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा सहित अन्य आयोजन स्थल पर मैदान का मौका देखने पहुंचे। स्वदेश शर्मा ने बताया कि 450 बीघा के मैदान में पाण्डाल तैयार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रताप इंस्टीट्यूट ने आयोजन के लिए मैदान देने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि तैयारियों को लेकर जल्द बैठक बुलाई जाएगी।
घर वापसी सहित कई बयानों को लेकर चर्चा में पंडित धीरेंद्र
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार लोगों की घर वापसी करा रहे हैं। अब तक 400 से अधिक लोगों की घर वापसी कराई थी। इसके अलावा ओडिशा समेत अन्य स्थानों पर लोगों की घर वापसी करा चुके हैं। इसके अलावा कई बयानों की वजह से वह लगातार सुर्खियों में है। ऐसे में सीकर के लोगों में भी आचार्य को लेकर काफी उत्साह है।
Published on:
11 Aug 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
