
राजस्थान के इस कॉलेज में नौ लाख की लागत से बनेगा पार्क
तारानगर. नगर पालिका की ओर से बुधवार को मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय में पार्क का शिलान्यास किया गया। पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगिड़ ने पूजा-अर्चना कर पार्क की नींव रखी। जांगिड़ ने कहा कि नगर पालिका ने करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाकर कस्बे का सर्वांगीण विकास करवाया है। नगर पालिका कस्बे में जगह-जगह सार्वजनिक पार्कों का निर्माण भी करवा रही है ताकि कस्बे का सौंदर्यकरण बढ़ सके। जांगिड़ ने बताया कि कॉलेज पार्क पर करीब नौ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
शिलान्यास समारोह के विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष मो. अयूब पटवा, मो. तैयब, नंदकिशोर सोनी, अलबेला, प्रो. हंसराज परिहार, प्रो. प्रीति शर्मा थे। समारोह में गजांनद जांगिड़, राजेन्द्र सहारण, राहुलसिंह, शिवा स्वामी, मोहितसिंह, मदनलाल, मनोज, दीनदयाल आदि मौजूद थे।
साई के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को खेल किट दिए
चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्घ ढंग से खेल गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। वे बुधवार को जिला स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण, विस्तार केन्द्र, टेबल टेनिस चूरू के तत्वावधान में आयोजित डे-बोर्डिंग खिलाडिय़ों को खेल किट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कुल 17 खिलाडिय़ों को किट दिए गए। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि डे-बोर्डिंग सेन्टर के प्रत्येक खिलाड़ी के खाते में इस वर्ष सात हजार 38 5 रुपये ऑनलाइन जमा करा दिए गए हैं।
एवं 6 8 हजार रुपए की लागत के खेल किट वितरित किए गए हैं। जिला स्टेडियम चूरू के विकास के लिए साई ने दो लाख रुपए दिए हैं। लोहा (रतनगढ़) व गाजूवास (तारानगर) डे-बोर्डिंग सेन्टर के खिलाडिय़ों को खेल किट व राशि वितरित किए जा चुके हैं। समारोह में उप निदेशक (मा.शि.) महेन्द्र सिंह,साई टेबल टेनिस कोच रमेश पूनिया, धर्मेन्द्र बुडानिया, नरेन्द्र लाटा, देदाराम महिया, गिरधारी सिहाग, कोच सरस्वती मुण्डे एथलेटिक्स कोच प्रभुदयाल बुरडक़ व प्रशिक्षक विजय नेहरा सहित अनेक खिलाड़ी भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन योगाचार्य डा. मनोज शर्मा ने किया।
Published on:
28 Jun 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
