26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन सीधे-सीधे सवालों से ही लग गया संसदीय सचिव को ‘करंट’, दिए ऐसे जवाब

निगम में कनेक्शन के लिए भ्रष्टाचार…। धोद क्षेत्र में छीजत का आंकड़ा 40 फीसदी पार। ऑपरेट मीटर के खेल से बढ़ती छीजत। कुछ एेसे गंभीर सवाल सरकार के संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई कभी हंसकर, तो कभी यह कहकर की इससे क्या फर्क पड़ता है, टाल गए। READ: ACB Trap : दोनों पक्ष राजी फिर भी […]

2 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

May 26, 2016

निगम में कनेक्शन के लिए भ्रष्टाचार...। धोद क्षेत्र में छीजत का आंकड़ा 40 फीसदी पार। ऑपरेट मीटर के खेल से बढ़ती छीजत। कुछ एेसे गंभीर सवाल सरकार के संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई कभी हंसकर, तो कभी यह कहकर की इससे क्या फर्क पड़ता है, टाल गए।

READ: ACB Trap : दोनों पक्ष राजी फिर भी यह ASI मांग रहा था रुपए

पत्रकारों से चर्चा में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कह दिया कि आपको भ्रष्टाचार की जानकारी है तो लिखित में शिकायत दे दो। विश्नोई यहां लोगों की बिजली संबंधी शिकायत सुनने के लिए आए थे।


निगम में भ्रष्टाचार, बोले लिखित में शिकायत दे दो

पत्रकारों ने संसदीय सचिव से सवाल किया कि निगम में कनेक्शन की फाइल जमा कराने के लिए कई सहायक अभियंता कार्यालयों में 200-200 रुपए लिए जाते है। इस पर संसदीय सचिव ने जवाब दिया कि लिखित में दे दो। जब पत्रकारों ने यह कहा कि जांच कराना तो आपका काम है।

READ: छोटे बच्चे से बड़ा गुनाह करवाने आए बदमाश हत्थे चढ़े

इस पर बोले मैं सुगम पोर्टल पर डालकर समाधान करवा रहा हूं। पत्रकारों ने बताया कि सुगम पोर्टल पर तो पहले से पड़ी शिकायतों का समाधान नहीं हो रहा है। इस पर संसदीय सचिव बोले, नया-नया काम है। सब ठीक हो जाएगा।

सात हजार करोड़ की बिजली चोरी: बोले क्या होता है

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि प्रदेश में हर वर्ष सात हजार करोड़ रुपए की बिजली चोरी होती है। बोले आपके पास यह आंकड़ा कहां से आया। पत्रकारों ने बताया कि खुद सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी है। कहा, मैं नहीं मानता इसको। क्या होता है सात हजार करोड़ से।

धोद में 40 फीसदी छीजत है: अधिकारी समझ नहीं सके होंगे


जिले के कई क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही छीजत के मामले में पत्रकारों ने सवाल किया कि आंकड़ा 40 को पार कर चुका है। पहले तो संसदीय सचिव माने नहीं। लेकिन बाद में जब एसई ने बताया कि हां यह आंकड़ा 40 ही है।

PICS:

ये हैं वॉलीबॉल के 'टाइगर', सीकर में पैदा हुए और
यूं दुनियाभर में छा गए

संसदीय सचिव ने कहा अधिकारी छीजत रोकने के लिए आदेश को सही ढंग से समझ नहीं सके। वैसे क्या होता है छीजत से। इनके अलावा विश्नोई ने अगले डेढ़ साल में ढाणियों तक बिजली पहुंचाने की बात कही।

READ : किसान की बेटी का कमाल, हर तरह से मिल रही बधाई

उन्होंने कहा कि अभी टेण्डर हो गया है। जनसुनवाई की जानकारी आमजन नहीं थी। इस पर लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस मामले में नाराजगी जताई है।

READ: सेना का 'कटोरा' बना फौजी की पत्नी का 'हथियार', 64 साल बाद जीती 'जंग'


बाद में भाजपा जिला महामंत्री भंवरलाल वर्मा व विधायक रतन जलधारी ने फोन कर बुलाया। इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक रतन जलधारी, भाजप जिला महामंत्री बाबूसिंह बाजौर, निगम के जोनल चीफ केपी वर्मा, एसई एके गुप्ता, अधिशाषी अभियंता सीताराम पालीवाल, अरुण जोशी, सहायक अभियंता महेश टीबड़ा, नारायण कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।