
बिना टिकट यात्रा करना यात्रियों को पड़ा भारी, देना पड़ा 60 हजार का जुर्माना
रींगस. जनशताब्दी ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रविवार को रेलवे डीसीएम हरफूल सिंह चौधरी के नेतृत्व में सीटीआई रींगस व सीकर की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 150 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा। डीसीएम ने बताया कि जनशताब्दी में बेटिकट यात्रियों की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर रविवार को अचानक कार्रवाई की गई जिससे यात्रियों में हडक़ंप मच गया। यात्रियों ने दो बार ट्रेन में चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका जिस पर आरपीएफ ने ट्रेन रोकने वालों पर कार्रवाई की। बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों से 60 हजार तीन सौ पचास रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। जनशताब्दी में यात्री रिजर्वेशन के बाद ही सफर कर सकते हैं बिना रिजर्वेशन का टिकट मान्य नहीं होता है।
असामाजिक तत्वों ने तोड़ा दुकान का मीटर
सिरोही. कस्बे में मील पर स्थित कुमावत सैनेट्री की दुकान के बाहर लगा विद्युत विभाग का मीटर शुक्रवार रात को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। दुकान मालिक मुकेश ने बताया कि शनिवार सुबह मीटर टूटा मिला। दुकान पर सीसी टीवी कैमरे लगे थे मगर लाइट नहीं आने के कारण कैमरे बंद थे।
कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
फतेहपुर. भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी। शहर अध्यक्ष नरेश सोनी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मन की बात सुनाई गई। इस दौरान जिला मंत्री लीलाधर जांगिड़, देहात अध्यक्ष टोरूराम, बालकिशन, बजरंग सैनी, अनिल सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
28 May 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
