16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में तेजी से पांव पसार रही ये खतरनाक बीमारियां, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

नौतपा शुरू होने के साथ ही एसके सहित सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के पीडि़तों की संख्या बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
patients increase during summer in hospital sikar

गर्मी में तेजी से पांव पसार रही ये खतरनाक बीमारियां, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

सीकर.

नौतपा शुरू होने के साथ ही एसके सहित सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के पीडि़तों की संख्या बढ़ गई है। अस्पतालों में स्वाइन फ्लू और डेंगू के साथ ही उल्टी दस्त के गंभीर संक्रमण वाले मरीज भी पहुंच रहे हैं। इनमे कुछ तो ऐसे भी हैं, जिनमे कुछ घंटों के अंतराल में ही मरीज को भारी उल्टी दस्त के बाद रक्तचाप तेज से नीचे गिर रहा है और मरीज अचेत अवस्था तक पहुंच रहा है। नौतपा के बाद से ही अस्पतालों में ऐसे रोगियों की संख्या 30 से 35 फीसदी बढ़ी है।


पांव पसार रहीं खतरनाक बीमारियां
अस्पताल में इस साल डेंगू ने स्वाइन फ्लू को भी पीछे छोड़ दिया है। डेंगू जनवरी से मई माह में लगातार बढ़ते हुए क्रम में सामने आ रहा है। स्क्रब टायटस के साल की शुरूआती चार माह में ही कई केस सामने आए हैं। गर्मी के प्रकोप के बाद भी जिले के कई सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था काफी नाकाफी है। इस कारण मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही है। पिछले दिनों ग्रामीणों ने ज्ञापन भी दिया था।


ऐसे रखें सेहत का ख्याल
सीधी तेज धूप से बचें
दोपहरी में अधिक देर तक अनावश्यक बाहर खुले में नहीं घूमें
बासा भोजन नहीं करें
पहले से कटे हुए फल नहीं खाएं
ठंडे तरल देसी खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक करें
अधिक से अधिक पानी पीएं
दुपहरी में दुपहिया वाहन पर अधिक नहीं घूमे


एक्सपर्ट व्यू
डेंगू के मच्छर का स्वरूप बदला है। पहले बारिश में बीमारी के मरीज सामने आते थे। लेकिन अब सर्दी के बाद गर्मी में मरीज बढ़ रहे हैं। पहले मच्छर साफ पानी में होता था, लेकिन अब रुके हुए, गंदे पानी में मच्छर पैदा हो रहा है। गीली घास में मच्छर अंडे तक दे रहा है। मच्छर का स्वरूप बदलने के कारण गर्मी में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है।-डॉ. रघुनाथ चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक, एसके अस्पताल


अस्पताल में कतार
गर्मी के मौसम में ज्यादार अस्पतालों में मरीजोंं की कतार लगी हुई है। बच्चों के अस्पतालों की तो हालत यह है कि रोजाना 60 से 240 तक पहुंच रहे है। भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।