
swarnim bharat: पत्रिका महा अभियान में स्वर्णिम भारत का संकल्प
सीकर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महा अभियान में सीकर जिले में अब 70 हजार से अधिक स्कूल-कॉलेज विद्यार्थी व शहरवासी संकल्प ले चुके हैं। मंगलवार को डेफोडिल्स स्कूल में विद्यार्थियों ने अपने मोहल्ले और आसपास की स्वच्छता के लिए हर साल 70 घंटे देने का संकल्प लिया। संस्था निदेशक संजीव कुल्हरी ने विद्यार्थियों को पत्रिका अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ
मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।
मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।
Published on:
15 Feb 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
