16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका चेंजमेकर अभियान : बच्चों ने पेंटिंग के जरिए बताई लोकतंत्र की ताकत

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लडऩा सभी का अधिकार है।

2 min read
Google source verification
changemaker

सीकर. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाअभियान के तहत गुरुवार को शेखावाटी इंटरनेशल एकेडमी सेबद बड़ी में चौपाल, पेंटिंग, पोस्टर व स्लोगन प्रतियेागिता हुई। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा। बच्चों ने पोस्टर के जरिए लोकतंत्र की ताकत के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की चेंजमेकर मुहिम निश्चित तौर पर रंग लाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लडऩा सभी का अधिकार है। लेकिन फैसला जनता को करना होता है। उन्होंने युवाओं को मतदान की ताकत के बारे में बताया। कलक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधि अच्छी सोच वाले होंगे तो देश और ज्यादा तरक्की करेगा। कार्यक्रम के आखिर में जिला कलक्टर व राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत संस्था निदेशक महेन्द्र सिंह ढाका व भगवान बुरडक़ ने किया।

यह रहे विजेता
पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली, मोहित, दीपक ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। वर्षा, विजयलक्ष्मी, अंकिता द्वितीय व कशिश, पायल व भावना तीसरे स्थान पर रही। पैटिंग प्रतियेागिता में खुशी, संजना, निकिता प्रथम स्थान पर रही। पूजा, स्वीटी, सुयांश ने द्वितीय, रिशिका, अमीषा व पूजा तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में मोनिका, धीरज, गरिमा, आकांक्षा, रितु, ज्योति, मानसी, पूनम व मुस्कान विजेता रही। शिक्षकों ने संवाद कर चेंजमेकर महाअभियान के तहत शिक्षकों ने खुलकर संवाद किया। शिक्षकों ने कहा कि जिस तरह सरकारी नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित है। ठीक उसी तरह जनप्रतिनिधियों के लिए योग्यता निर्धारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमे आगे आकर स्वच्छ छवि के लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके बाद प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव व रेशमी ढाका ने सभी शिक्षकों को शपथ दिलाई। इस दौरान मंजीत राठौड़, रेणु शेखावत, अनुराधा बंसल, नीलम राठौड़, शैली चौहान, नेमीचंद पंवार, प्रतिभा बंसल, प्रदीप कौर, महेन्द्र जाखड़ व ममता शर्मा, राजू शर्मा, अंकिता, ममता वर्मा, कौशल्या, बनवारी, बलराम, मनोज, खुशबू, सावित्री ,राजकुमारी, मीनाक्षी, मंजू, रचना, प्रभाती, बाबूलाल, सुभाष, रणजीत, विजयपाल व नीलम सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

मानव श्रंृखला बनाई
स्कूली विद्याथियों ने चेंजमेकर की मानव श्रृंखला भी बनाई। इसे जिला कलक्टर ने काफी सराहा। बच्चों के पोस्टर, स्लोगन की भी जिला कलक्टर ने काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पत्रिका मुहिम के जरिए बच्चे इतने जागरुक हो रहे है तो इसका असर हर घर
तक भी जाएगा।