19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीसीसी चीफ डोटासरा ने हिटलर से की मोदी व योगी की तुलना, मौन सत्याग्रह में बोले- मरते समय रेप पीडि़ता को किया रेफर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मौन सत्याग्रह स्थल से पीएम नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 05, 2020

पीसीसी चीफ डोटासरा ने हिटलर से की मोदी व योगी की तुलना, मौन सत्याग्रह में बोले- मरते समय रेप पीडि़ता को किया रेफर

सीकर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मौन सत्याग्रह स्थल से पीएम नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के हाथरस के बलात्कार मामले में पीसीसी चीफ ने दोनों के शासन की तुलना हिटलरशाही से की है। अंबेडकर सर्किल पर जारी सत्याग्रह स्थल से डोटासरा ने कहा कि हाथरस पीडि़ता को सही उपचार नहीं मिला। उसकी मौत के बाद मीडिया को प्रतिबंधित करने के साथ पीडि़त परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को भी रोककर उनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट की गई। लेकिन, सीएम योगी के साथ पीएम मोदी आंख बंद कर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि मामले में साक्ष्य मिटाया जा रहा है। मोदी व योगी सरकार की निरंकुशता, निष्ठुरता और कुप्रशासन उजागर हुआ है। उनकी हिटलरशाही व तानाशाही पूरा देश देख रहा है।

मरने वाली थी तब किया रेफर
पीसीसी चीफ ने कहा कि हाथरस पीडि़ता के साथ रेप व गंभीर मारपीट के बाद भी उसे स्थानीय अस्पताल में ही रखा गया। फिर जब वह मरने वाली थी, तब उसे दिल्ली रेफर किया गया। जहां मौत के बाद उसका गुपचुप रात को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसेक बाद मीडिया व राहुल गांधी को भी पीडि़ता के घर नहीं जाने दिया। कहा कि ये तो राहुल गांधी ेने फिर से वहां जाने का फैसला किया तो दबाव में सरकार को उन्हें मौके पर जाने की मंजूरी दी गई।

घटनाएं होती है, लेकिन सरकार की भूमिका अहम
इस दौरान प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि अपराध की घटनाएं होती है, लेकिन उसमें सरकार की भूमिका क्या है ये ज्यादा अहम है। राजस्थान में भाजपा का कोई भी राष्ट्रीय नेता आए सरकार के खिलाफ भी आवाज उठाए तो उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी। लेकिन, उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के शासन जैसी घटनाएं हो रही है। वहां विपक्ष को दबाया जा रहा है।

मौन रह कर मांग
अंबेडकर सर्किल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अगुआई में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मौन सत्याग्रह अब भ्ीा जारी है। उनकी मांग है कि हाथरस बलात्कार मामले में निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तथा परिवार को उचित मदद भी मिले। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, सभापति जीवण खां सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद है।


भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
इधर, प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिसमें भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। काफी देर प्रदर्शन के बाद सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराधों के खिलाफ आका्रेश जताते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक गोरधन वर्मा, हरीश कुमावत, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।