
Govind Singh Dotasara Submits Report On Defeat In Polls
करणपुर सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को दरकिनार कर प्रत्याशी को मंत्री बना दिया। लेकिन जीतता तो वहीं है जिसे जनता चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार मंत्री भले ही बना सकती है लेकिन विधायक नहीं। डोटासरा सोमवार को सीकर आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के अभिमान पर यह जनता का तमाचा है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को पांच साल के लिए बहुमत दिया है। लेकिन यहां तो फैसले पर्ची के जरिए दिल्ली से थोपे जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता के जनादेश का अपमान करने के बजाय जनहित से जोड़े हुए फैसले लिए जाने चाहिए। डोटासरा ने कहा कि यदि एक महीने में भाजपा सरकार ने कोई काम किया है तो वह है योजनाओं के नाम बदलने का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। डोटासरा ने कहा कि सरकार को एक फ्री की सलाह भी देना चाहता हूं कि जनता के हित में फैसले लिए जाए।
जीत उसी की होती है जनता जिसको चाहती है
डोटासरा ने कहा कि करणपुरा के परिणाम ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक पुरानी कहावत भी है कि जीत उसी की होती है जिसको जनता चाहती है। पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा ने नैतिकता भूलाकर चुनाव के बीच में भाजपा प्रत्याशी को मंत्री बना दिया। चुनाव से कुछ घंटे पहले प्रत्याशी को विभाग भी दे दिया। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं है।
Published on:
08 Jan 2024 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
