18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kathua unnao case : गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए एक साथ खड़े हुए हिन्दू-मुस्लिम, रैली निकालकर दिया एकता का संदेश

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और यूपी के उन्नाव गैंगरेप मामले को लेकर शेखावाटी में भी जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।

2 min read
Google source verification
peoples-protest-for-kathua-unnao-rape-case-victim-for-justice-in-sikar

सीकर.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और यूपी के उन्नाव गैंगरेप और सूरत में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर शेखावाटी में भी जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शहर में गुरुवार को विभिन्न संगठनों की ओर से रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूली छात्राओं सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। रैली जाट बाजार से होते हुए मुख्य बाजार होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्ट्रेट पर हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल को सौंपा गया।

मानवता के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते निकाली गई इंसाफ रैली सुबह साढ़े 10 बजे जाट बाजार से रवाना हुई। जो एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंची। बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार व बलात्कार जैसी घटना के विरोध में यह रैली निकाली गई। रैली में सर्व समाज एवं समाज सेवी संस्थाओं व निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालक व छात्र-छात्राएं, इसके अलावा महिलाए आदि शामिल रही। रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई। रैली के दौरान कलेक्ट्रेट पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा

देश में बेटियां नहीं है सुरक्षित
रैली में शामिल महिलाओं ने आक्रोश जताजे हुए कहा कि देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन जब बेटी सुरक्षित नहीं है तो कैसे उनको पढ़ाया जाए। आज छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात हो रही है। वहीं महिलाओं पर अत्याचार आम बात हो गई। सरकार को इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

रैली में दिखी हिन्दु-मुस्लिम एकता
शहर में निकाली गई रैली में लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश भी दिया। रैली में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ शामिल हुए और आसिफा के दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की।