12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PFI ने मोदी सरकार व दिल्ली पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली के दंगों (Delhi Riots) में पीएफआई (PFI) यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने का विरोध राजस्थान में शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 13, 2020

PFi ने मोदी सरकार व दिल्ली पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

PFi ने मोदी सरकार व दिल्ली पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

सीकर. दिल्ली के दंगों (Delhi Riots) में पीएफआई (PFI) यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने का विरोध राजस्थान में शुरू हो गया है। गिरफ्तारी के विरोध में आज यहां सीकर जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने आज जाट बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस व मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दिल्ली के दंगों में पुलिस केंद्र सरकार की शह पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बेगुनाह पदाधिकारियों व सदस्यों को जबरन गिरफ्तार किया जा रहा है। जो गलत व बर्दाश्त के बाहर है। उनकी मांग थी कि पुलिस जल्द ही उन्हें रिहा करे। चेतावनी भी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


कपिल मिश्रा पर कार्रवाई क्यों नहीं
प्रदर्शन की अगुआई कर रहे मुहम्मद इब्राहिम का कहना था कि दिल्ली के दंगों के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही। भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जबकि निर्दोष लोगों पर एक तरफा कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस जाब्ता रहा मौजूद, एसडीएम ने लिया ज्ञापन
प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। एसडीएम गरिमा लाटा भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उनका ज्ञापन लिया।