खंडेला. इलाके के छाजना गांव में बुधवार दोपहर श्मशान भूमि में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब तीन बीघा भूमि की वनस्पति व जीव-जंतु राख हो गए। सूचना पर पहुंची खंडेला नगर पालिका की दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि छाजना के जोगियों की श्मशान भूमि में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग बढ़ती बढ़ती पास में स्थित एक सरसों के खेत में भी लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना प्रशासन को दी। इस पर खंडेला नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा जा सका। माना जा रहा है कि श्मशान में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से घासफूस ने आग पकड़ ली होगी। बहरहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।